21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Best Mileage Cars: भारत में ये कार आपको देते हैं सबसे ज्यादा माइलेज, कीमत 5 लाख से भी कम

Best Mileage Cars: अगर आप बढ़ती फ्यूल की कीमतों से परेशान हैं और अपने लिए एक ऐसा कार लेने का प्लान कर रहे है जो आपको अच्छा माइलेज दे सके तो, आज हम आपको 3 कार के में बताने वाले हैं जो भारतीय मार्केट में सबसे ज्यादा माइलेज देते हैं.

Best Mileage Cars: इंडियन मार्केट एक बहुत ही बड़ा मार्केट है. खास कर के अगर हम ऑटोमोबिल इंडस्ट्री की बात की जाए तो इसमें आपको बजट फ्रेंडली कार से लेकर प्रीमियम ब्रांड्स के कार भी आसानी से मिल जाते हैं. आज इस स्टोरी में हम आपको उन सभी गाड़ियों के बारे में बताएंगे जो आपको एक बेहतरीन माइलेज देने में सक्षम है और ये बजट फ्रेंडली लिस्ट में आते हैं. ये सभी गाड़ियां 5 लाख से कम कीमत में अवेलेबल है. ये सभी गाड़ियां Maruti के तरफ से आती है. इस लिस्ट में हमने 3 गाड़ियों को रखा है. इनमें Maruti Alto 800, Maruti Celerio और Maruti Espresso शामिल है. इन तीनों गाड़ियों से जुड़ी सभी डीटेल हम आपको देने वाले हैं.

Maruti Alto 800

इस कार को हम सभी जानते हैं. इस कार ने Maruti 800 को रीप्लेस किया था. यह कार देश में बिकने वाली सबसे सस्ती कार की गिनती में आती है. छोटी फॅमिली वाले लोग इस कार को बहुत पसंद करते हैं. Maruti Alto में आपको 796CC का इंजन मिलता है. यह इंजन 48bhp पावर और 69nm टॉर्क जेनरेट करता है. इस कार में मैन्युअल ट्रांसमिशन क यही ऑप्शन मिलता है. Alto 800 में 22km का माइलेज मिलता है और वहीं इसके CNG वेरिएंट में 31.59km प्रति किलोग्राम का माइलेज मिलता है. इस कार की शुरुआती कीमत 3.39 लाख रुपये है जबकि इसके टॉप मॉडल के लिए 5.03 लाख रूपये चुकाने पड़ते हैं.

Maruti Suzuki Celerio

इस कार को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है. इस कार में 998cc का इंजन मिलता है जो कि 67bhp पावर और 89nm की टॉर्क जेनरेट करती है. इसका इंजन 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. यह कार 26.68km प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है. इसके CNG वेरिएंट में 35.6km प्रति किलोग्राम का माइलेज मिलता है. इस कार की बेस कीमत 5.25 लाख रुपये से शुरू होती है और इसका टॉप मॉडल आपको 7 लाख रुपये में मिल जाएगा.

Also Read: Upcoming CNG Cars in India: भारत में जल्द लॉन्च होने जा रहे हैं आपके पसंदीदा कार के CNG वेरिएंट
Maruti Espresso

इस कार को कंपनी ने SUV डिजाइन में लॉन्च किया था. इस कार को माइक्रो SUV के नाम से भी बुलाया जाता है. इस कार में 998cc का इंजन दिया जाता है जो कि 68bhp पावर और 90nm टॉर्क जेनरेट करती है. इस कार में 21.74km प्रति लीटर का माइलेज मिलता है और वही इसके CNG वेरिएंट में 31.2km प्रति किलोग्राम का माइलेज मिलता है. इस कार की शुरूआती कीमत 4 लाख से शुरू होती है और वही इस कर का टॉप मॉडल 5.64 लाख रुपये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें