इन टेलीकॉम कंपनियों ने मचाया धूम, Jio ने 31 लाख और Airtel ने जोड़े 10.27 लाख नये सब्सक्राइबर्स
मई का महीना इन टेलीकॉम कंपनियों के लिए काफी खास साबित हुआ, रिपोर्ट्स की मानें तो मई के महिने में जियो ने 31 लाख और एयरटेल ने 10.27 लाख नये सब्सक्राइबर्स जोड़े.
Jio Airtel BSNL And MTNL May Reports: हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आयी है जिसमें Reliance के Jio और Bharati Mittal के Airtel के नये सब्सक्राइबर्स की संख्या सामने आयी है. ये नये सब्सक्राइबर्स मई महीने के हैं. आपको बता दें मई के महीन में Reliance Jio ने 31 लाख और Airtel ने 10.27 लाख नये सब्सक्राइबर्स जोड़े. अगर हम इनके कुल सब्सक्राइबर्स की बात करें तो Reliance Jio के भारत में कुल 40.87 करोड़ यूजर्स मौजूद हैं, वहीं Airtel के पास फिलहाल 36.21 करोड़ यूजर्स मौजूद है. लेकिन मई का MTNL, BSNL और VodaIdea के लिए काफी बुरा साबित हुआ. MTNL ने अपने 2,665, BSNL ने 5.31 लाख और VodaIdea ने 7.59 लाख सब्सक्राइबर्स खोये.
ये हैं टेलीकॉम कंपनियों के कुल सब्सक्राइबर्स
भारत में अगर टेलीकॉम सब्सक्राइबर्स की बात करें तो Jio के पास सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स मौजूद हैं. Jio के भारत में कुल 40.87 करोड़ यूजर्स, Airtel के पास 36.21 करोड़ यूजर्स, VodaIdea के पास 25.84 करोड़, BSNL के पास 11.28 करोड़ और MTNL के पास 3.24 करोड़ सब्सक्राइबर्स मौजूद हैं.
मार्केट में मौजूद इतने शेयर्स
मार्केट शेयर्स की बात करें तो फिलहाल Reliance Jio के पास सबसे ज्यादा शेयर्स मौजूद हैं. Jio के पास कुल मार्केट का 35.69 प्रतिशत शेयर मौजूद है. Airtel के पास मार्केट के 31.62 प्रतिशत शेयर, VodaIdea के पास 22.56 प्रतिशत शेयर, BSNL के पास 9.85 प्रतिशत शेयर और MTNL के पास 0.28 प्रतिशत शेयर मौजूद है.
वायरलेस सर्विस में इतने शेयर्स मौजूद
वायर्ड और वायरलेस सेवाओं में बाजार हिस्सेदारी के मामले में, Reliance Jio की 52.18 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ एक शेर की हिस्सेदारी थी. जबकि, Bharati Airtel 27.32 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर थी. VodaIdea, BSNL, Atria Convergence और अन्य जैसे सेवा प्रदाताओं की बाजार हिस्सेदारी क्रमानुसार 15.51 प्रतिशत, 3.21 प्रतिशत, 0.2 प्रतिशत और 1.52 प्रतिशत थी.