WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप का यह फीचर आपका यूजर एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदल देगा, जानें क्या है खास

WhatsApp अपने नये फीचर पर काम कर रहा है. इस फीचर के आने के बाद WhatsApp पर चैट करना और फाइल शेयर करने का अनुभव पूरी तरह से बदल जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2022 9:54 PM

WhatsApp New Feature: WhatsApp का इस्तेमाल हम सभी करते हैं. यह केवल अब एक मैसेजिंग प्लेटफॉर्म नहीं बल्कि, रोजाना की जरुरत बनकर रह गयी है. WhatsApp अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए अपने प्लैटफॉर्म पर हमेशा कुछ न कुछ बदलाव करता रहता है. सामने आयी एक रिपोर्ट से पता चलता है कि WhatsApp अपने प्लैटफॉर्म पर जल्द नये फीचर्स के साथ अपडेट लेकर आने वाला है. इस अपडेट के आने के बाद ऑफिशियल काम काज करने में काफी आसानी हो जाएगी. WhatsApp ने हाल ही में एक अपडेट जारी कर यूजर्स को 2GB तक के फाइल्स शेयर करने की आजादी दी है. पहले आप इस साइज के फाइल को शेयर करते समय इनका नाम नहीं बदल सकते थे लेकिन, अब कंपनी अपने प्लैटफॉर्म पर कैप्शन फीचर को भी जोड़ने की तैयारी कर रही है. इस फीचर के आने के बाद फाइल्स शेयर करते समय आप इनके नाम बदल सकेंगे.

WhatsApp File Caption Feature

WhatsApp अपने इस नये फीचर को कबतक जारी करेगा इसके बारे में फिलहाल कुछ कह पाना संभव नहीं है. WhatsApp का यह फीचर फिलहाल डेवलपमेन्ट फेज पर ही है. रिपोर्ट्स की मानें तो WhatsApp के चैट बॉक्स में डॉक्यूमेंट शेयर करते समय आप उसके नाम को बदल सकेंगे. आप जिस नाम से फाइल को एडिट करेंगे करेंगे उसी नाम से आपके स्मार्टफोन में वह फाइल सेव हो जाएगी. इस फीचर के आने के बाद आपके लिए इन फाइल्स को ढूंढ़ना और भी आसान हो जाएगा. इस फीचर को Android और iOs दोनों ही प्लैटफॉर्म के लिए कंपनी जांरी करने वाली है.

चैट सिंक फीचर पर भी चल रहा है काम

WhatsApp अपने चैट सिंक फीचर पर भी काम कर रही है. इस फीचर को कंपनी जल्द यूजर्स के लिए जारी करने वाली है. इस फीचर के आने के बाद यूजर्स किसी भी स्मार्टफोन पर अपने WhatsApp को ओपन करके उसका इस्तेमाल कर सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version