कोरोना के बारे में बच्चों के सवालों का जवाब देगी यह इलस्ट्रेटर ई-बुक

This illustrator e-book will answer children's questions about Coronavirus : इस समय जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस से लड़ रही है, बच्चों को भी इसके खतरों और बचने के लिए जरूरी सावधानियों के बारे में समझाना बेहद जरूरी हो गया है. लेकिन छोटे बच्चों को आखिर कैसे इसके बारे में अच्छे से समझाया जाए! लोगों की इस मुश्किल को आसान बनाने में मददगार की भूमिका निभा रही है एक इलस्ट्रेटर ई बुक.

By दिल्ली ब्यूरो | May 2, 2020 5:49 PM
an image

Coronavirus A Book for Children, Harper Collins, coronavirus, illustrator e-book, children question and answer, Corona crisis: इस समय जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस से लड़ रही है, बच्चों को भी इसके खतरों और बचने के लिए जरूरी सावधानियों के बारे में समझाना बेहद जरूरी हो गया है. लेकिन छोटे बच्चों को आखिर कैसे इसके बारे में अच्छे से समझाया जाए! लोगों की इस मुश्किल को आसान बनाने में मददगार की भूमिका निभा रही है एक इलस्ट्रेटर ई बुक.

Also Read: Facebook Gaming App Launch: फेसबुक ने लॉन्च किया गेमिंग ऐप, बिना डाउनलोड किये खेलें गेम

बच्चों के लिए बनायी गयी इस डिजिटल किताब का नाम है- ‘कोराना वायरस : एक पुस्तक बच्चों के लिए’. चित्रों से सजी इस किताब को हाल ही में तैयार किया है एलिजाबेथ जेनर, केट विल्सन और निया रॉर्ब्ट्स ने और इसका चित्रण किया है एक्सल शेफलर ने. इसके कंसलटेंट हैं लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन में संक्रामक रोग मॉडलिंग के प्रोफेसर ग्राहम मेडली.

Also Read: Facebook Messenger Kids ऐप लॉन्च, लॉकडाउन में ऐसे करेगा बच्चों की मदद

इस ई-बुक को दुनिया की 45 विभिन्न भाषाओं में प्रकाशित किया गया है. भारतीय बच्चों के लिए यह अंग्रेजी, हिंदी समेत मराठी, तमिल और मलयालम भाषा में प्रकाशित की गयी है. इसे अब तक तकरीबन एक मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है. आपको यह डिजिटल बुक पढ़ने के लिए किसी तरह का भुगतान नहीं करना होगा. यह बिल्कुल फ्री है.

Also Read: लूडो-सांप सीढ़ी की तरह खेलें Corona game, सोशल डिस्टेंस नहीं बनाया तो Covid-19 करेगा हमला

यह ई-बुक रंगीन इलेस्ट्रेर यानी चित्रों और संवाद के माध्यम से कोराना वायरस के विज्ञान और शारीरिक गड़बड़ी के नियमों के बारे में सवालों के जवाब देती है. बच्चे, जो अब कोरोना की वजह से न स्कूल जा पा रहे हैं और न खेलने, उनके मन में इस वायरस के बारे में बहुत से सवाल हैं. जैसे, स्कूल क्यों बंद है? वे अपने दादा-दादी से मिलने क्यों नहीं जा सकते? दोस्तों के साथ खेलने क्यों नहीं जा सकते? हर कोई हर समय इतना गुस्सा क्यों है?

Also Read: Popular Google Doodle Games: लॉकडाउन में खेलें गूगल डूडल के मजेदार कोडिंग गेम्स

नोसी क्रो प्रकाशक के प्रयास से आयी यह नयी डिजिटल बुक उस भाषा में बच्चों के सवालों के जवाब देती है, जिसे बच्चे अधिक और सहजता से समझ सकते हैं. बच्चों की यह किताब चिकित्सा और बाल मनोविज्ञान के विशेषज्ञों की सलाह पर आधारित है. यह कुछ वैज्ञानिक तथ्यों के बारे में भी बताती है, जैसे रोगाणु कैसे काम करते हैं, वायरस कैसे फैलते हैं, हमारे शरीर एंटीबॉडी कैसे बनाते हैं, और टीके क्या करते हैं.

Also Read: लॉकडाउन : घर बैठे दोस्तों के साथ खेलें ये पॉपुलर मोबाइल गेम्स

इसके साथ ही यह कोरोना के दौर में जीवन के कुछ और अंतरंग पहलुओं को भी छूती है. बच्चों को आश्वस्त करता है कि अभी बेशक चीजें बदली हैं, लेकिन सबकुछ सामान्य है. यह उन्हें अपने भाई-बहनों के प्रति दयालु होने, स्कूल की पढ़ाई करने और अपने माता-पिता की मदद करने के लिए कहती है.

Also Read: Facebook Gaming App Launch: फेसबुक ने लॉन्च किया गेमिंग ऐप, बिना डाउनलोड किये खेलें गेम

इस ई-बुक को डाउनलोड करने के लिए वेब लिंक पर क्लिक करें

https://harpercollins.co.in/product/coronavirus-a-book-for-children/

https://harpercollins.co.in/corono-virus-a-book-for-childlren-hindi.pdf

Also Read: Facebook Messenger Kids ऐप लॉन्च, लॉकडाउन में ऐसे करेगा बच्चों की मदद

Exit mobile version