19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp Feature Update: व्हाट्सऐप का नया फीचर बचाएगा आपके आकउंट को हैक होने से, जानें पूरी खबर

WhatsApp अपने प्लेटफार्म पर जल्द ही डबल वेरिफिकेशन सिस्टम फीचर को लागू करने वाला है. WhatsApp का नया फीचर आपको होने वाले स्कैम और फ्रॉड से बचाने में काफी मददगार साबित होगा.

WhatsApp Feature Update : WhatsApp दुनिया भर में इस्तेमाल की जाने वाली सबसे प्रसिद्द मेसेजिंग एप्लीकेशन है. इसका इस्तेमाल दुनिया भर में लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जुड़े रहने के लिए करते हैं. ऐसे हालात में इसे सेफ और सिक्योर रखना काफी जरुरी हो जाता है. कंपनी ने हाल ही में इसकी सिक्योरिटी पर ध्यान देते हुए नए फीचर को लाने की बात कही है. रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp अपनी नयी सिक्योरिटी अपडेट पर काम कर रहा है. अब हमें WhatsApp पर भी डबल वेरिफिकेशन सिस्टम का सपोर्ट देखने को मिल जाएगा. इसे यूजर का अकाउंट पहले से ज्यादा सेफ और सिक्योर हो जाएगा. रिपोर्ट की माने तो नयी सिक्योरिटी के आने से जब भी कोई आपके WhatsApp अकाउंट को दूसरे डिवाइस पर लॉगिन करने की कोशिश करेगा उसे एडिशनल वेरिफिकेशन कोड के माध्यम से पहले कन्फर्म किया जाएगा.

कैसे काम करता है ये फीचर?

फिलहाल WhatsApp आपको जो सिक्योरिटी देता है उसमे जब कोई यूजर WhatsApp पर लॉग-इन करता है तो उसे 6 डिजिट का वेरिफिकेशन कोड देने की जरुरत पड़ती है. रिपोर्ट्स की मानें तो जब आपका पहला कोड वेरीफाई हो जाएगा उसके बाद आपको दूसरा 6 डिजिट वाला सिक्योरिटी कोड देना होगा. इसके बिना आप अकाउंट में लॉग-इन नहीं कर सकेंगे. यूजर को इससे जुड़ा हुआ मैसेज भी कंपनी की तरफ से भेजा जाएगा. इस मैसेज के जरिये उसे लॉग-इन की जानकारी दी जाएगी. इससे यूजर को पता चल जाएगा की उसके अकाउंट पर लॉग-इन करने की कोशिश की जा रही है. सामने वाला आपके अकाउंट पर तब तक लॉग-इन नहीं कर सकेगा जबतक उसे आपका 6 डिजिट वाला सिक्योरिटी कोड नहीं पता होगा. WhatsApp का यह नया फीचर कई तरह के स्कैम और फ्रॉड क रोकने में मददगार साबित होगा. फिलहाल यह फीचर डेवलपमेंट स्टेज पर है लेकिन जल्द ही इसे यूजर्स के लिए मुहैय्या करा दिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें