19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Math Puzzle: क्या आपको पता है इस पहेली का जवाब? यहां देखें

Today's Puzzle With Answer - दी गई तस्वीर में बर्ड, पिग और रैबिट दिया गया है. इनके बगल में कुछ नंबर्स भी दिये गए हैं. आपको अपना दिमाग लगाकर सही जवाब तक पहुंचना है.

Puzzle With Answer – हम आपके लिए लेकर आये हैं एक ऑनलाइन पहेली. इसमें दी गई तस्वीर में बर्ड, पिग और रैबिट दिया गया है. इनके बगल में कुछ नंबर्स भी दिये गए हैं. आपको अपना दिमाग लगाकर सही जवाब तक पहुंचना है.

ये है पहेली-

Undefined
Math puzzle: क्या आपको पता है इस पहेली का जवाब? यहां देखें 2

ये है जवाब-

इस पहेली का सही जवाब 105 है. आइए जानें कैसे-

बर्ड का मान = B, रैबिट = R और पिग = P

समीकरण 1 : B + R = 5

समीकरण 2 : P – B = 99

समीकरण 3 : R + R + R = 12

Also Read: Puzzle Tips and Tricks: क्या आपको पता है इस पहेली का जवाब ? देखें यहां आसान तरीका

समीकरण 3 को हल करने पर, हम पाते हैं:

=> 3R = 12

=> R = 12/3

=> R = 4 (इसलिए, रैबिट का मान = 4)

समीकरण 1 को हल करने पर, हम पाते हैं:

=> B + 4 = 5

=> B = 5 – 4

=> B = 1 (अतः, बर्ड का मान = 1)

समीकरण 2 को हल करने पर, हम पाते हैं:

=> P – 1 = 99

=> P = 99 + 1

=> 100 (अतः, पिग का मान = 100)

इसलिए, चौथा समीकरण बन जाता है:

=> 1 + 100 + 4

=> 105

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें