Math Puzzle: क्या आपको पता है इस पहेली का जवाब? यहां देखें
Today's Puzzle With Answer - दी गई तस्वीर में बर्ड, पिग और रैबिट दिया गया है. इनके बगल में कुछ नंबर्स भी दिये गए हैं. आपको अपना दिमाग लगाकर सही जवाब तक पहुंचना है.
Puzzle With Answer – हम आपके लिए लेकर आये हैं एक ऑनलाइन पहेली. इसमें दी गई तस्वीर में बर्ड, पिग और रैबिट दिया गया है. इनके बगल में कुछ नंबर्स भी दिये गए हैं. आपको अपना दिमाग लगाकर सही जवाब तक पहुंचना है.
ये है पहेली-
ये है जवाब-
इस पहेली का सही जवाब 105 है. आइए जानें कैसे-
बर्ड का मान = B, रैबिट = R और पिग = P
समीकरण 1 : B + R = 5
समीकरण 2 : P – B = 99
समीकरण 3 : R + R + R = 12
Also Read: Puzzle Tips and Tricks: क्या आपको पता है इस पहेली का जवाब ? देखें यहां आसान तरीकासमीकरण 3 को हल करने पर, हम पाते हैं:
=> 3R = 12
=> R = 12/3
=> R = 4 (इसलिए, रैबिट का मान = 4)
समीकरण 1 को हल करने पर, हम पाते हैं:
=> B + 4 = 5
=> B = 5 – 4
=> B = 1 (अतः, बर्ड का मान = 1)
समीकरण 2 को हल करने पर, हम पाते हैं:
=> P – 1 = 99
=> P = 99 + 1
=> 100 (अतः, पिग का मान = 100)
इसलिए, चौथा समीकरण बन जाता है:
=> 1 + 100 + 4
=> 105