How To Apply For Duplicate RC: वाहन चलाते समय हमारे पास कुछ डॉक्युमेंट्स होने बेहद जरूरी हैं, इनमें वाहन का रेजिट्रेशन कार्ड (Registration Card), लाइसेंस (Licence), प्रदुषण प्रमाण (Pollution Certificate), और इंस्युरेन्स (Insurance) शामिल है. बता दें अगर वाहन चलाते समय इनमें से कोई डॉक्युमेंट मौजूद न हो तो पकडे जाने पर आपका भारी चालान भी कट सकता है.
अक्सर ऐसा होता है कि हम अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन कार्ड खो देते हैं और परेशान हो जाते हैं. आप सभी जानते ही होंगे कि वाहन के रजिस्ट्रेशन कार्ड में बाइक से सम्बंधित सभी जानकारी दी हुई होती है. इसमें वाहन का मॉडल, चेसिस नंबर, इंजन नंबर और वाहन के मालिक का नाम लिखा हुआ होता है. यह दिखने में एक कार्ड की ही तरह होती है. इस स्टोरी में हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने वाले हैं जिनकी मदद से अगर आपका रजिस्ट्रेशन कार्ड खो भी जाए तो डुप्लीकेट RC आसानी से बनवा सकेंगे.
अगर किस कारण से आपका RC ख़राब हो जाए या फिर खो जाए तो सबसे पहले उस पुलिस स्टेशन में जाकर इस बात की सूचना दें जहां से पहली बार वाहन का RC जारी किया गया था बिना पुलिस स्टेशन में इस बात की जानकारी दिए आप डुप्लीकेट RC नहीं हासिल कर पाएंगे. इसके लिए रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस में लिखित रूप से शिकायत जमा कर दें. इसके बाद RTO में डुप्लीकेट RC के लिए फॉर्म 26 के मदद से आवेदन करें.
डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन कार्ड के लिए अप्लाई करते समय आपके पास कुछ दस्तावेज होने काफी जरुरी हैं. इनमें, पुलिस सर्टिफिकेट, प्रदुषण सर्टिफिकेट, एड्रेस प्रूफ, इंश्योरेंस सर्टिफिकेट और पैन कार्ड की फोटो कॉपी शामिल है. ध्यान रखें आपके नाम से कोई पेंडिंग चालान मौजूद न हो. सारे दस्तावेज इकठ्ठा कर लेने के बाद अपने ब्राउजर पर Parivahan Sewa की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.