Google पर सर्च करने के लिए अब डेस्कटॉप पर भी इनेबल कर सकते हैं Dark Mode, …जानें कैसे?
Google, Search on google, Desktop, Dark Mode : Google अपने उपयोगकर्ताओं को रात में सर्च करने के लिए डार्क मोड (Dark Mode) को रोलआउट कर दिया है. उपयोगकर्ता अब गूगल सर्च को ब्राइट वेब पेज को डार्क मोड का बैकग्राउंड दे सकते हैं.
Google अपने उपयोगकर्ताओं को रात में सर्च करने के लिए डार्क मोड (Dark Mode) को रोलआउट कर दिया है. उपयोगकर्ता अब गूगल सर्च को ब्राइट वेब पेज को डार्क मोड का बैकग्राउंड दे सकते हैं. मालूम हो कि इससे पहले गूगल ने Android और iOS मोबाइल के उपयोगकर्ताओं के लिए डार्क थीक को रोलआउट किया था.
You can opt in your Google account (you need to be logged in) to dark mode on https://t.co/Bn77agxoy5 by going to "Settings > Dark theme (off)" and toggling it to "on". 🌒 pic.twitter.com/VNuLb1gQgr
— Chrome for Developers (@ChromiumDev) September 9, 2021
Chrome Developers ने ट्वीट कर कहा है कि डार्क थीम अब डेस्कटॉप पर गूगल सर्च पेज के लिए उपलब्ध है. डार्क मोड को आप अपने डेस्कटॉप पर इनेबल कर सकते हैं. आप Google पर लॉग इन कर डार्क मोड को चुन सकते हैं.
डेस्कटॉप पर डार्क मोड को इनेबल करने के लिए सबसे पहले वेब पेज के टॉप राइट में जाने के बाद सेटिंग्स पर क्लिक करें. इसके बाद लेफ्ट में अपीरियरेंस पर क्लिक कर डिवाइस को डिफॉल्ट में चुनें और फिर डार्क और लाइट.
डिवाइस डिफॉल्ट को जब आप सेलेक्ट करेंगे, तो ऑटोमेटिक तरीके से कलर आपके करेंट डिवाइस के साथ मैच कर जायेगा. जब आप डार्क कलर को सेलेक्ट करेंगे, तो आपको डार्क बैकग्राउंड में एक लाइट टेक्स्ट दिखायी देगा. आप लाइट कलर चुनेंगे, तो आपको लाइट बैकग्राउंड में डार्क टेक्स्ट दिखाई देगा.
सेटिंग्स को कस्टमाइज करने के बाद सेव बटन पर क्लिक कर दें. इसके बाद Search Page में गूगल होमपेज, सर्च रिजल्ट पेज, सर्च सेटिंग्स और दूसरी चीजें मिलेंगी. मालूम हो कि Google ने कहा कि कुछ हफ्तों के अंदर अपडेट को रोलआउट किया जायेगा.
मालूम हो कि गूगल ने Dark Mode को करीब छह माह पहले ही सर्च डेस्कटॉप पर टेस्ट शुरू किया था. गूगल ने कहा है कि अपने उपयोगकर्ताओं के अनुभवों को और बेहतर बनाने के लिए नये तरीकों को लागू करते रहते हैं.