Kadambini Ganguly Google Doodle: भारत की पहली महिला डॉक्टर कादंबिनी गांगुली के सम्मान में गूगल ने बनाया डूडल
Kadambini Ganguly Google Doodle: भारत की पहली महिला डॉक्टर कादंबिनी गांगुली के सम्मान में आज गूगल ने डूडल बनाया है. इनकी आज 160वीं जयंती है. जिस समय महिलाएं घूंघटे में रहती थी उस समय इन्होंने समाज की परवाह किए बिना चिकित्सा के क्षेत्र में पुरुषों के बराबर पहुंच कर महिलाओं का सम्मान बढ़ाया...
Kadambini Ganguly Google Doodle: भारत की पहली महिला डॉक्टर कादंबिनी गांगुली के सम्मान में आज गूगल ने डूडल बनाया है. इनकी आज 160वीं जयंती है. जिस समय महिलाएं घूंघटे में रहती थी उस समय इन्होंने समाज की परवाह किए बिना चिकित्सा के क्षेत्र में पुरुषों के बराबर पहुंच कर महिलाओं का सम्मान बढ़ाया और सबकी प्रेरणा भी बनीं.
18 जुलाई, 1861 भागलपुर ब्रिटिश भारत (अब बांग्लादेश में) जन्मी कादंबिनी गांगुली आगे जाकर एक डॉक्टर और स्वतंत्रता सेनानी बनीं. इन्हें महिला अधिकार संगठन का पहला सह-संस्थापक भी बनाया गया.
आपको बता दें कि जिस समय महिला शिक्षा के पक्ष में नहीं था समाज, उस समय सभी आलोचनाओं को झेलते हुए उन्होंने डॉक्टर की उपाधी ली. इससे पहले 1883 में उन्होंने इतिहास से स्नातक किया. इसके बाद वे 1884 में कोलकाता मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पाने वाली पहली महिला बनीं. 1886 में उन्होंने अपनी चिकित्सा की डिग्री प्राप्त की. फिर यूनाइटेड किंगडम में काम करने और अध्ययन के बाद वे स्त्री रोग विशेषज्ञ बनकर अपनी निजी प्रैक्टिस करने भारत लौटीं. हालांकि, 03 अक्टूबर 1923 को उन्होंने कोलकाता में अंतिम सांस ली.
आपको बता दें कि वर्ष 2020 में गांगुली के जीवन पर आधारित प्रोथोमा कादंबिनी बॉयोग्राफी टेलीविजन सीरीज भी बनायी गयी. जिसका उद्दश्य था नई पीढ़ी को उनकी प्रेरणादायक कहानी बताना. इन्हीं के सम्मान में आज का गूगल ने डूडल बनाया है.
Posted By: Sumit Kumar Verma