Apple iPhone Offers: अगर आप अपने पुराने फोन को बदलकर एक नया फोन लेने की सोच रहे है तो आज आपके पास मौका है Apple के कुछ जबरदस्त स्मार्टफोन्स को खरीदने का वह भी बहुत ही कम कीमत पर. इन सभी फोन्स को खरीदने के लिए आपको ज्यादा पैसे भी नहीं खर्च करने पड़ेंगे. ये सभी स्मार्टफोन्स 60 हजार से भी कम कीमत पर अवेलेबल हैं. आज हम जिन iphones के बारे में आपको बताने वाले हैं उनमें iPhone SE 2022, iPhone XR, iPhone 11, iPhone 12 mini और iPhone 12 शामिल हैं. इन पांचों iPhones को आप डिस्काउंट में खरीद सकते हैं. आज हम आपको जिन iPhones के बारे में बताने वाले हैं उन्हें आप बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर के साथ और भी सस्ते में खरीद सकते हैं.
iPhone SE के इस वेरिएंट को Amazon से 41,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस फोन में 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है. iPhone SE 2022 Gen 3 Apple की SE सीरीज की लेटेस्ट स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन में A15 Bionic प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इसमें आपको iPhone SE 2020 जैसा ही डिजाइन देखने को मिलेगा. इसके फ्रंट और बैक में सिंगल कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन को सिक्योर बनाने के लिए TouchID सिक्योरिटी फीचर दी गयी है. आप अगर चाहें तो इस स्मार्टफोन के 128GB वेरिएंट को भी 46,900 में खरीद सकते हैं
iPhone XR को आप 42,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस फोन में 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी ने इसमें A12 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया है. iPhone XR में 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. कैमरे की बात करें तो इसके रियर में 12 मेगापिक्सल और फ्रंट में 7 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है. इस स्मार्टफोन में FaceID जैसे फीचर भी दिए गए हैं. यह स्मार्टफोन 5G को सपोर्ट नहीं करता है. इस डिवाइस को आप Amazon से ऑर्डर कर सकते हैं.
Also Read: iPhone 14 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, जानें इस स्मार्टफोन की खूबियां और कीमत
iPhone 11 के 64GB वेरिएंट को 43,999 में खरीदा जा सकता है. iPhone की फ्लैगशिप सीरीज में यह सबसे किफायती iPhone है. इस स्मार्टफोन में A13 Bionic चिपसेट दिया गया है. इसके रियर में दो 12 मेगापिक्सल के और फ्रंट में सिंगल 12 मेगापिक्सल का शूटर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 5G का सपोर्ट नहीं दिया गया है. आप अगर चाहें तो इसके 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को 48,999 में खरीद सकते हैं.
कंपनी की तरफ से iPhone 12 mini सबसे किफायती 5G स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने A14 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया है. इसके रियर में ड्यूल 12 मेगापिक्सल और फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. यह एक कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन है. इसमें 5.4 इंच का डिस्प्ले मिलता है जो कि HDR10 के सपोर्ट के साथ आता है. iPhone 12 सीरीज में आपको MagSafe का सपोर्ट भी मिलता है. कीमत पर नजर डालें तो आप इसके 64GB वेरिएंट को 49,999, 128GB वेरिएंट को 54,999 और 256GB वेरिएंट को 64,999 में खरीद सकते हैं.
Also Read: Apple यूजर्स ऐप खरीदने और सब्सक्रिप्शन में क्रेडिट या डेबिट कार्ड का नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल, जानें वजह
iPhone 12 के 64GB वेरिएंट को 54,900 में खरीदा जा सकता है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने A14 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया है. यह एक 5G प्रोसेसर है. iPhone 12 में 6.1 इंच की डिस्प्ले, रियर में 12 मेगापिक्सल के 2 कैमरे और फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए इस स्मार्टफोन में FaceID जैसे फीचर्स दिए गए हैं. कीमत की अगर बात करें तो इसके 128GB वेरिएंट के लिए आपको 61,999 और 256GB वेरिएंट के लिए 71,999 रुपये चुकाने पड़ेंगे.