Safest Cars in India: ये हैं भारत की सबसे सुरक्षित कार्स, Global NCAP टेस्टिंग में मिले 5 स्टार्स
वैसे तो भारतीय ऑटोमोबिल मार्केट में हर तरह के कार्स मौजूद हैं. किसी में माइलेज अच्छी मिल जाती है तो किसी में फीचर्स. लेकिन, आज हम केवल उन कार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें Global NCAP टेस्टिंग के दौरान 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है.
Safest Cars In India: अगर आप अपने लिए एक सेफ और सिक्योर कार लेना चाहते हैं तो इस स्टोरी को पढ़ने के बाद आपको अपने लिए एक सुरक्षित कार चुनने में काफी आसानी हो जाएगी. आज हमने आपको भारतीय मार्केट में मौजूद सबसे सुरक्षित कारों के बारे में बताने वाले हैं. इन सभी कारों को Global NCAP टेस्टिंग के दौरान 5 स्टार्स की रेटिंग मिल चुकी है.
Tata Punch: टाटा की यह कार एक SUV सेगमेंट की कार है. टाटा की पोर्टफोलियो में यह कार सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है. बता दें Global NCAP टेस्टिंग के दौरान इस कार को 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है. इस कार की कीमत 5.93 लाख रुपये से लेकर 9.49 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली तक जाती है.
Mahindra XUV 300: महिंद्रा की XUV 300 ग्राहकों के बीच अपने डिजाइन, फीचर्स और कम्फर्ट के लिए पसंद की जाती है. इस कार ने भी Global NCAP टेस्टिंग के दौरान 5 Star रेटिंग प्राप्त की है. इस कार की कीमत 8.41 लाख रुपये से लेकर 14.07 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली तक जाती है.
Tata Altroz: Tata की Altroz हैचबैक सेगमेंट की कार है. इस कार को बायर्स कम कीमत में जबरदस्त फीचर्स के लिए पसंद करते हैं. Tata की Altroz को भी Global NCAP टेस्टिंग में 5 स्टार की रेटिंग मिली है. अगर आप इस कार को लेना चाहते हैं तो आपको 6.30 लाख रुपये से लेकर 10.25 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली चुकाने पड़ेंगे.
Mahindra XUV 700: Mahindra की XUV 700 एक बड़ी साइज की SUV कार है. इस कार को ग्राहक इसके फीचर्स और कम्फर्ट के लिए पसंद करते हैं. इस कार को Global NCAP टेस्टिंग के दौरान 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है. अगर आप Mahindra की इस कार को लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 13.45 लाख रुपये से लेकर 24.95 लाख रुपये तक चुकाने पड़ेंगे.
Tata Nexon: टाटा की पोर्टफोलियो में Nexon सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी की लिस्ट में आती है. यह कार अपने डिजाइन, फीचर्स और सेफ्टी के लिए पसंद की जाती है. इस कार को भी Global NCAP टेस्टिंग के दौरान 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है. इस कार की कीमत 7.54 लाख रुपये से लेकर 13.80 लाख रुपये के बीच रखी गयी है.