14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्टफोन से जरूरी दस्तावेज स्कैन करने के लिए चीनी ऐप से सेफ ऑप्शंस ट्राइ करें आप

chinese cam scanner app, camscanner banned, camscanner app, camscanner alternatives, cam scanner app alternatives, camscanner alternative indian app, adobe scan app, Microsoft Office Lens, google drive, technology, india china dispute, chinese app, adobe scan: भारत सरकार 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसमें कई ऐसे ऐप भी हैं, जो युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं. इनमें टिकटॉक और यूसी ब्राउजर, जेंडर, शेयर इट और लाइक जैसे ऐप शामिल हैं. इन्हीं में से एक नाम कैम स्कैनर (camscanner) का भी है.

CamScanner Alternative, CamScanner Alternative Indian App, 59 Chinese Apps Ban in India: भारत सरकार 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसमें कई ऐसे ऐप भी हैं, जो युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं. इनमें टिकटॉक (tiktok) और यूसी ब्राउजर (uc browser), जेंडर (xender), शेयर इट (share it) और लाइक (likee) जैसे ऐप शामिल हैं. इन्हीं में से एक नाम कैम स्कैनर (camscanner) का भी है.

मोबाइल यूजर्स में चीनी कंपनी इंस्टिग (intsig information co. ltd.) का ऐप कैम स्कैनर काफी लोकप्रिय है. इस ऐप के जरिये डॉक्यूमेंट्स यानी दस्तावेजों को आसानी से स्कैन और शेयर (document scan and share) किया जाता था. इस ऐप को दुनियाभर में 10 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड किया गया है.

अब इस ऐप पर प्रतिबंध लगने के बाद जल्द ही इसे गूगल प्ले स्टोर और ऐपल स्टोर से हटा लिया जाएगा. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं उन पांच ऐप्स के बारे में, जो कैम स्कैनर का बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं.

Also Read: Digital Strike से तिलमिला कर भारत पर साइबर अटैक कर सकता है चीन, सरकार अलर्ट मोड पर

गूगल फोटो स्कैन (Google PhotoScan)

गूगल ड्राइव या एंड्रायड फोन में डॉक्यूमेंट स्कैन करने का विकल्प हमेशा मौजूद रहता है, लेकिन गूगल का फोटो स्कैन ऐप एक बेहतर विकल्प है. यह गूगल फोटोज के साथ जुड़ जाता है, जिससे आप कभी भी डॉक्यूमेंट स्कैन कर सकते हैं.

अडोब स्कैन (Adobe Scan)

अमेरिकी कंपनी अडोब का यह ऐप अपने फोटो एडिटिंग और वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर के चलते काफी लोकप्रिय है. इस ऐप को गूगल प्ले या ऐपल स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस लेंस (Microsoft Office Lens)

टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट के ऐप से आसानी से पीडीएफ स्कैन किया जा सकता है. माइक्रोसॉफ्ट के दूसरे ऐप जैसे वननोट और वनड्राइव के साथ इसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है.

Also Read: TikTok बैन होने का फायदा Chingari ऐप को, डाउनलोड में आयी तेजी, आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर कही यह बात

टैप स्कैनर (TapScanner)

इस्रायल की कंपनी स्मार्ट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के इस ऐप में गूगल ड्राइव, ड्रॉपबॉक्स के साथ क्लाउड इंटीग्रेशन की सुविधा यूजर्स को मिलती है. यह क्यूआर स्कैनर की सुविधा भी देता है.

बीपी मोबाइल (BPMobile)

अमेरिकी कंपनी के इस ऐप में स्कैन के अलावा इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर, पिन सुरक्षा और बेसिक डॉक्यूमेंट एडिटर जैसे फीचर्स मौजूद हैं.

Also Read: TikTok Ban: गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से हुई छुट्टी, तो टिकटॉक ने दी सफाई- किसी से डेटा शेयर नहीं किया

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें