22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Top Selling Cars: जुलाई 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली 5 कारें

Top Selling Cars in July 2023 जुलाई में 17,896 लोगों ने मारुति स्विफ्ट हैचबैक खरीदी है. स्विफ्ट ने जून की टॉप सेलिंग मारुति सुजुकी बलेनो और हुंडई क्रेटा के साथ ही टाटा नेक्सॉन और मारुति अर्टिगा जैसी अपने-अपने सेगमेंट की टॉप सेलिंग गाड़ियों को पछाड़ने में कामयाब रही.

1-Swift 
Undefined
Top selling cars: जुलाई 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली 5 कारें 7

जुलाई 2023 में मारुति सुजुकी स्विफ्ट को 17,896 ग्राहकों ने खरीदा. पिछले साल जुलाई महीने में स्विफ्ट की 17,359 यूनिट बिकी थी, ऐसे में इस साल जुलाई में स्विफ्ट की बिक्री सालाना रूप से 3 फीसदी बढ़ी है.

2-Baleno
Undefined
Top selling cars: जुलाई 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली 5 कारें 8

पिछले महीने मारुति सुजुकी की लंबे समय तक टॉप सेलिंग कार रही प्रीनियम हैचबैक Baleno दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, जिसे 16,725 ग्राहकों ने खरीदा. पिछले साल जुलाई के मुकाबले इस साल जुलाई में बलेनो की बिक्री करीब 7 फीसदी घटी है. जुलाई 2022 में 17,960 लोगों ने बलेनो खरीदी थी.

3-Brezza
Undefined
Top selling cars: जुलाई 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली 5 कारें 9

पिछले महीने तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी Maruti Suzuki Brezza एसयूवी रही, जिसे 16,543 ग्राहकों ने खरीदा.

4-Eartiga 
Undefined
Top selling cars: जुलाई 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली 5 कारें 10

जुलाई 2023 में चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में मारुति अर्टिगा शामिल है. जुलाई 2023 में अर्टिगा के 14,352 कारें बिकीं. वहीं जुलाई 2022 और 2021 में अर्टिगा के 9,694 और 8,422 कारें बिकीं थी.

5-Creta 
Undefined
Top selling cars: जुलाई 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली 5 कारें 11

जुलाई 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली पांचवी कार hyundai creata रही है जिसके 14,062 units की बिक्री हुई है. वहीं जुलाई 2022 और 2023 में क्रेटा के क्रमशः 9,694 और 8,422 units बिके थे.

Top Selling Cars of July 2023
Undefined
Top selling cars: जुलाई 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली 5 कारें 12
Also Read: Explainer: 10 जरूरी Car Accessories जो आपके पास होनी चाहिए?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें