2021 में इन मोबाइल गेम्स का रहा जलवा, देखें पूरी लिस्ट

इस साल 8 मोबाइल गेम्स ने ऐपल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर पर 1 अरब डॉलर से ज्यादा की कमाई कर डाली. हम आपको बताते हैं उन गेम्स के बारे में, जिन पर यूजर्स ने सबसे ज्यादा पैसे खर्च किये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2021 8:19 PM

Top Mobile Games: साल 2021 गेमिंग के शौकीनों के लिए शानदार रहा है. इस साल 8 मोबाइल गेम्स ने ऐपल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर पर 1 अरब डॉलर से ज्यादा की कमाई कर डाली. हम आपको बताते हैं उन गेम्स के बारे में, जिन पर यूजर्स ने सबसे ज्यादा पैसे खर्च किये हैं.

PUBG Mobile

PUBG Mobile गेम को भारत में Battlegrounds Mobile in India नाम से पेश किया गया है और अब तक यह गेम 2.8 बिलियन की कमाई कर चुका है. इसे लोगों ने खेलना काफी पसंद किया है.

Also Read: Battlegrounds Mobile India लॉन्च, गूगल प्‍ले स्‍टोर पर आया बीटा वर्जन, जानें कैसा है यह गेम, कैसे करें डाउनलोड

Honor of Kings

यह एक मल्टीप्लेयर ऑनलाइन बैटल अरेना गेम है, जिसे टैंसेंट गेम्स की सब्सिडिरी कंपनी TiMi Studios ने तैयार किया है. इस गेम ने वर्ष 2021 में 2.8 बिलियन डॉलर की कमाई की है.

Genshin Impact

साल 2021 में इस गेम ने ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर के जरिये दुनिया भर से 2.4 अरब डॉलर अर्जित किये हैं. इस गेम को 28 सितंबर, 2020 को miHoYo द्वारा पब्लिश किया गया था.

Also Read: PUBG की नये अवतार में वापसी, जानिए कैसे और कहां से करें डाउनलोड

Coin Master

इजराइल स्टूडियो मून एक्टिव द्वारा डेवलप की गई Coin Master गेम एक सिंगल प्लेयर मोबाइल गेम है. इस गेम ने वर्ष 2021 में 1.3 बिलियन डॉलर की कमाई की है.

Pokemon GO

Pokemon GO गेम काफी ज्यादा लोकप्रिय गेम रही है, जिसने वर्ष 2021 में 1.2 अरब डॉलर का रेवेन्यू अर्जित किया है. इस गेम को 1 बिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है.

Also Read: Netflix की गेमिंग सर्विस एंड्रॉयड के बाद अब iOS पर भी, जानें डीटेल्स

Candy Crush Saga

कैंडी क्रश सागा को भी काफी पसंद किया जा रहा है. इस गेम ने वर्ष 2021 में 1.2 बिलियन डॉलर की कमाई की है.

Garena Free Fire

2021 के टॉप गेमिंग ऐप्स की इस लिस्ट में अगला नंबर Garena Free Fire गेम रही है, जिसका रेवेन्यू 1.1 बिलियन डॉलर का रहा है.

Next Article

Exit mobile version