Safest Car: ये हैं भारत की 5 सबसे सुरक्षित गाड़ियां, Global NCAP ने दी 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

Global NCAP की रेटिंग के बाद भारतीय कारों की सेफ्टी रेटिंग में काफी सुधार हुआ है. हम यहां आपको बताने जा रहे हैं भारत में मिलने वाली 5 सबसे सुरक्षित मेड-इन-इंडिया कारों के बारे में, जिन्हें Global NCAP ने 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2022 12:27 PM

Safest Cars In India: दुनियाभर में सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं भारत में ही होती हैं और इसे देखते हुए कार खरीदनेवाले भारतीय ग्राहक जागरूक हो गए हैं और ऑटो इंडस्ट्री अधिक सचेत. वाहनों की सेफ्टी चेक करने के लिए ग्लोबल NCAP ने साल 2014 में क्रैश टेस्टिंग शुरू किया था, जिसके बाद तब से लेकर अब तक लगभग 53 वाहनों का क्रैश टेस्ट करके उनकी सेफ्टी रेटिंग जारी हो चुकी है.

Global NCAP की रेटिंग के बाद भारतीय कारों की सेफ्टी रेटिंग में काफी सुधार हुआ है. हम यहां आपको बताने जा रहे हैं भारत में मिलने वाली 5 सबसे सुरक्षित मेड-इन-इंडिया कारों के बारे में, जिन्हें Global NCAP ने 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है.

Also Read: Global NCAP ने जारी की 53 कारों की सेफ्टी रेटिंग, लिस्ट देखकर जानें कितनी सुरक्षित है आपकी कार
Mahindra XUV700 safety

XUV700 इकलौती थ्री-रो SUV है, जिसे Global NCAP ने 5-स्टार रेटिंग (16.03) दी है. चाइल्ड सेफ्टी में इसे 4 स्टार मिले हैं. Mahindra XUV700 के टॉप वेरिएंट में सात एयरबैग और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल और एडवांस ड्राइवर एड्स शामिल हैं.

Tata Punch safety

टाटा पंच को Global NCAP ने 5-स्टार रेटिंग दी है. एडल्ट सेफ्टी के मामले में इस कार को 16.45 पॉइंट मिले हैं, वहीं चाइल्ड सेफ्टी में इसे 4-स्टार रेटिंग मिली है. टाटा पंच में डुअल एयरबैग, ABS, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर मिलते हैं.

Mahindra XUV300 safety

Mahindra XUV300 को एडल्ट सेफ्टी के लिए 5-स्टार रेटिंग भी मिलती है, इसका स्कोर 16.42 है. वहीं चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए SUV ने 37.44/49 स्कोर करते हुए 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है. XUV300 बेस वेरिएंट के सेफ्टी फीचर्स में दो एयरबैग, EBD के साथ ABS, रियर डिस्क ब्रेक, ISOFIX चाइल्ड-सीट माउंट, सीट बेल्ट रिमाइंडर और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं.

Also Read: 2021 Mahindra XUV300 Petrol AMT : दमदार इंजन से लेकर कनेक्टिविटी फीचर्स तक, जानें कैसी है महिंद्रा की नयी SUV
Tata Altroz safety

टाटा अल्ट्रोज काे एडल्ट सेफ्टी के लिए 17 में से 16.13 पॉइंट मिले हैं. टाटा अल्ट्रोज के स्टैंडर्ड सेफ्टी किट में दो एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, आगे की सीटों के लिए सीट-बेल्ट रिमाइंडर और आईएसओफिक्स चाइल्ड-सीट माउंट शामिल हैं. इसके हायर वेरिएंट में हाइट-एडजस्टेबल फ्रंट सीट बेल्ट, रियर पार्किंग कैमरा और फ्रंट और रियर फॉग लैंप जैसे फीचर शामिल हैं.

Tata Nexon safety

Nexon पहली मेड-इन-इंडिया कार है, जिसे Global NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. Nexon की चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग 3 स्टार (25/49) है. Tata Nexon के सभी वेरिएंट में दो एयरबैग, ABS और ISOFIX चाइल्ड-सीट माउंट स्टैंडर्ड फॉर्म में आते हैं. इसका EV मॉडल भी मार्केट में खूब धूम मचा रहा है.

Next Article

Exit mobile version