Top Selling Scooters In India: मई का महीना स्कूटर मार्केट के लिए काफी अच्छा साबित हुआ. इस महीने कई कंपनियों की स्कूटर टॉप सेलिंग लिस्ट में रही. पिछले साल के मुकाबले इस साल इनकी बिक्री में कई गुणा ज्यादा बढ़त देखने को मिली. इस लिस्ट में कई ऐसे स्कूटर हैं जो हमेशा से ही टॉप सेलिंग की लिस्ट में रहते है. आज हम आपको भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बेचे जाने वाले स्कूटर्स के बारे में बताने वाले हैं.
Honda की स्कूटर रेंज में यह सबसे ज्यादा बेची जाने वाली स्कूटर है. मई की महीने में कंपनी ने इस स्कूटर के 1,49,407 यूनिट्स बेची थी. अप्रैल की तुलना में यह आंकड़े कम है लेकिन, फिर भी यह टॉप सेलिंग लिस्ट में नंबर वन पर रही. इस स्कूटर में 110cc और 125cc इंजन ऑप्शन मौजूद है. इस स्कूटर में आपको आसानी से 60 की माइलेज मिल जाएगी.
TVS Jupiter मई के महीने में दूसरे स्थान पर रहा. कंपनी ने इस स्कूटर के 59,613 यूनिट्स बेचे. अप्रैल की तुलना में इस स्कूटर की बिक्री में भी कमी देखी गयी. इस स्कूटर में 110cc और 125cc इंजन ऑप्शन मौजूद है. इस स्कूटर में आपको आसानी से 62 की माइलेज मिल जाएगी.
Also Read: ये Electric Bikes देते हैं सबसे ज्यादा रेंज, सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर तक चलने की रखते हैं क्षमता
टॉप सेलिंग स्कूटर की लिस्ट में सुजुकी की एक्सेस तीसरे नंबर पर रही. मई के महीने में कंपनी ने इस स्कूटर के 35,709 यूनिट्स बेचे. अप्रैल की तुलना में मई में कंपनी ने 8.4% ज्यादा बिक्री की. इस स्कूटर में 125cc इंजन मौजूद है. इस स्कूटर में आपको आसानी से 64 की माइलेज मिल जाएगी.
TVS की NTORQ टॉप सेलिंग की लिस्ट में चौथे नंबर पर रही. कंपनी ने इस स्कूटर के 26,005 यूनिट्स बेचे. अप्रैल से तुलना की जाए तो यह आंकड़े ज्यादा हैं. अप्रैल में कंपनी ने इस स्कूटर के 25,267 यूनिट्स बेची थी. इस स्कूटर में 110cc इंजन मौजूद है. इस स्कूटर में आपको आसानी से 47 की माइलेज मिल जाएगी.
इस लिस्ट में Dio Honda की तरफ से आने वाला दूसरा स्कूटर है. इस स्कूटर ने 5वें स्थान पर अपनी जगह बनायी है. कंपनी ने मई के महीने में इस स्कूटर के 20,487 यूनिट्स बेची. अप्रैल की तुलना में इसकी बिक्री ज्यादा रही. इस स्कूटर में 125cc इंजन मौजूद है. इस स्कूटर में आपको आसानी से 64 की माइलेज मिल जाएगी.
इस लिस्ट में Hero की तरह से आने वाला यह पहला स्कूटर है. कंपनी ने मई महीने में इस स्कूटर के 18,531 यूनिट्स बेची.अप्रैल से तुलना की जाए तो अप्रैल में इस स्कूटर की 12,303 यूनिट्स बेची गयी थी. इस स्कूटर में 110cc इंजन मौजूद है. इस स्कूटर में आपको आसानी से 62 की माइलेज मिल जाएगी.
Suzuki की Burgman इस लिस्ट में 7वें नंबर पर रही. कंपनी ने इस स्कूटर के 12,990 यूनिट्स मई के महीने में बेची. अप्रैल के महीने में इस स्कूटर की 9,088 यूनिट्स बेची गयी थी. इस स्कूटर में 125cc इंजन मौजूद है. इस स्कूटर में आपको आसानी से 50 की माइलेज मिल जाएगी.
Hero की तरफ से इस लिस्ट में आने वाली ये दूसरी स्कूटर है. मई के महीने में इस स्कूटर के 10,892 यूनिट्स बेची, वहीं अप्रैल की बात करें तो इस स्कूटर के 8,981 यूनिट्स बेचे गए थे. इस स्कूटर में 125cc इंजन मौजूद है. इस स्कूटर में आपको आसानी से 45 की माइलेज मिल जाएगी.
मई महीने की टॉप सेलिंग लिस्ट में यह पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर बनकर सामने आयी. इस स्कूटर ने इस लिस्ट में 9वें नंबर पर अपनी जगह बनायी. मई के महीने में कंपनी ने इस स्कूटर के 9,247 यूनिट्स बेचे. इस स्कूटर को आप सिंगल चार्ज में 181 किलोमीटर तक चला सकते हैं.
इस लिस्ट में Suzuki Avinis 10वें स्थान पर रही. कंपनी ने इस स्कूटर के टोटल 8,922 यूनिट्स बेची. अप्रैल की तुलना में इसकी बिक्री कम रही. अप्रैल में इस स्कूटर के 11,078 यूनिट्स बेची गयी थी. इस स्कूटर में 125cc इंजन मौजूद है. इस स्कूटर में आपको आसानी से 55 की माइलेज मिल जाएगी.