25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Top Selling Sedan in Jan 2024: जनवरी में सबसे ज्यादा बिकी डिजायर, Amaze की बिक्री 47 प्रतिशत घटी!

Top Selling Sedans Cars: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में जहां एसयूवी की धूम है और सेडान कारों के प्रति रुझान कम हो रहा है, वहीं मारुति सुजुकी डिजायर ने शानदार बिक्री प्रदर्शन कर सभी को चौंका दिया है. जनवरी 2024 में डिजायर ने 16,773 कारों की बिक्री के साथ सेडान सेगमेंट में शीर्ष स्थान हासिल किया.

Top Selling Sedans Cars: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में जहां एसयूवी का जलवा लगातार बढ़ रहा है, वहीं सेडान कारों के लिए हालात थोड़े चुनौतीपूर्ण हैं. लेकिन इस कठिन दौर में भी मारुति सुजुकी डिजायर ने शानदार बिक्री दर्ज करके सभी को चौंका दिया है. जनवरी 2024 में डिजायर ने सेडान सेगमेंट में बाजी मार ली है.

जनवरी में स्विफ्ट डिजायर की 16,773 यूनिट बिकीं

पिछले साल की तुलना में 48% की शानदार बढ़ोतरी के साथ डिजायर की 16,773 कारें बिकी हैं. दिसंबर 2023 में इसकी 14,012 यूनिट बिकी थीं, जिसके मुकाबले जनवरी में 20% की ग्रोथ देखी गई. दूसरे नंबर पर रही हुंडई ऑरा जिसने जनवरी में 5,516 कारें बेचीं. यह पिछले महीने के समान ही दूसरा स्थान है. हालांकि, बिक्री में 19% की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन दिसंबर 2023 में बेची गई 3,812 यूनिट के मुकाबले थोड़ी कमी आई है.

Also Read: Mahindra XUV300 के फेसलिफ्ट मॉडल का इंतजार खत्म, इन बेहतरीन फीचर्स के साथ होगी लॉन्च!

होंडा अमेज़ की बिक्री में 47% की गिरावट

होंडा अमेज़ की शुरुआत साल की चुनौतीपूर्ण रही. पिछले साल की तुलना में इसकी बिक्री में 47% की गिरावट दर्ज की गई. जनवरी 2023 में 5,580 कारें बिकी थीं, जबकि जनवरी 2024 में यह आंकड़ा घटकर 2,972 रह गया. बावजूद इसके, यह तीसरे स्थान पर बनी हुई है. चौथे स्थान पर चौंकाने वाला उलटफेर देखने को मिला. हुंडई वरना ने 118% की शानदार बढ़ोतरी के साथ 2,172 कारें बेचीं और चौथे स्थान पर पहुंच गई. इसने फोक्सवैगन वर्टस को पछाड़ दिया और होंडा सिटी को टॉप 5 से बाहर कर दिया.

फोक्सवैगन वर्टस का शानदार प्रदर्शन

फोक्सवैगन वर्टस ने लगातार प्रदर्शन करते हुए 1,879 कारें बेचीं और पांचवें स्थान पर रही. जनवरी 2024 में इसकी बिक्री में 17% की बढ़ोतरी हुई है. यह कार अपने फीचर्स और डिजाइन के लिए ग्राहकों को आकर्षित कर रही है. छठे और सातवें स्थान पर दिसंबर 2023 की तुलना में अदला-बदली देखी गई. दिसंबर में छठे स्थान पर रही टाटा टिगोर जनवरी 2024 में सातवें स्थान पर आ गई. इसकी 1,539 कारें बिकीं, जो पिछले साल की तुलना में 50% की गिरावट है. वहीं, स्कोडा स्लाविया जो पहले सातवें स्थान पर थी, वह छठे स्थान पर पहुंच गई. जनवरी 2024 में इसकी 1,242 कारें बिकीं.

Also Read: Hero MotoCorp का बेहतरीन प्रदर्शन जारी, अगले वित्तीय वर्ष में 10 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद

होंडा को पछाड़कर हुंडई की दो सेडान टॉप 5 में

होंडा को पछाड़कर हुंडई की दो सेडानों को टॉप 5 में लाने के साथ ही मारुति सुजुकी डिजायर का दबदबा बरकरार है.भारतीय सेडान बाजार में मारुति सुजुकी डिजायर का राज चल रहा है. वहीं, हुंडई ने भी शानदार प्रदर्शन किया है और उसकी दो कारें टॉप 5 में शामिल हैं.

Also Read: Mahindra Thar ऑफ-रोडिंग का किंग! खरीदने से पहले यहां चेक करें सभी वैरिएंट्स के प्राइस लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें