Loading election data...

Kia Sonet से Nissan Magnite तक, इस साल लॉन्च हुई ये शानदार SUV Cars, जानें कीमत और फीचर्स की हर डीटेल

Top SUVs Launched In 2020: भारतीय बाजार में SUV का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. यही वजह है कि कोरोना वायरस महामारी के असर के बावजूद इस साल इंडियन मार्केट में कई शानदार एसयूवी ने दस्तक दी. इन लॉन्‍च हुई गाड़‍ियों के अंतर्गत बी-सेग्‍मेंट कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी, मिड-साइज एसयूवी के अलावा फुल-साइज एसयूवी गाड़‍ियां शामिल हैं. आइए नजर डालें इस साल देश में लॉन्च हुई टॉप 5 एसयूवी पर-

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2020 11:02 AM
an image

Top SUVs Launched In 2020, Kia Sonet, Nissan Magnite, All New Mahindra Thar, All New Hyundai Creta: भारतीय बाजार में SUV का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. यही वजह है कि कोरोना वायरस महामारी के असर के बावजूद इस साल इंडियन मार्केट में कई शानदार एसयूवी ने दस्तक दी. इन लॉन्‍च हुई गाड़‍ियों के अंतर्गत बी-सेग्‍मेंट कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी, मिड-साइज एसयूवी के अलावा फुल-साइज एसयूवी गाड़‍ियां शामिल हैं. आइए नजर डालें इस साल देश में लॉन्च हुई टॉप 5 एसयूवी पर-

किया सोनेट Kia Sonet

यह कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी कुछ महीने पहले अपनी लॉन्चिंग के साथ ही चर्चा में रही है. इसमें किया द्वारा ऑफर किये जा रहे पैकेज के अलावा नया केब‍िन, नये तरह के ड्राइविंग एक्सपीरिएंस, तीन इंजन विकल्‍पों के साथ-साथ इसे काफी आकर्षक लुक दिया गया है. इस गाड़ी में वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, वेंट‍िलेटेड सीट्स, साउंड मूड लाइटिंग और ट्रैक्‍शन मोड्स जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं. इस कार की शुरुआती कीमत 6.72 लाख रुपये (एक्‍स-शोरूम) है.

महिंद्रा थार All New Mahindra Thar

ऑल-न्‍यू महिंद्रा थार से अक्‍टूबर 2020 में पर्दा उठाया गया. यह नये डिजाइन, ड्राइविंग के लिए बेहतर, आकर्षक केबिन और नये फीचर्स के साथ लॉन्च की गई है. यह पेट्रोल और डीजल के दो इंजन विकल्‍पों के साथ ऑफर की जा रही है. दोनों इंजन में ऑटोमैटिक और मैनुअल ग‍ियरबॉक्‍स और मैनुअल शि‍फ्टिंग 4×4 मौजूद है. यह पुराने वर्जन से काफी बेहतर है. इसकी शुरुआती कीमत 9.80 लाख रुपये (एक्‍स-शोरूम) है.

ह्युंडई क्रेटा All New Hyundai Creta

मिड-साइज एसयूवी सेग्‍मेंट में ह्युंडई क्रेटा सबसे चर्चित गाड़ी रही है. यह इस साल मार्च में नये अपडेट्स के साथ लॉन्‍च हुई थी. ह्युंडई क्रेटा में कनेक्‍टेड कार फीचर्स के साथ 10.25-इंच का टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, पैनोरमिक सनरूफ, बोस साउंड सिस्‍टम, आगे कूल सीट्स और एयर प्‍यूरीफायर जैसे फीचर्स मौजूद हैं. इसे दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन वेरिएंट में उतारा गया है. इसकी शुरुआती कीमत 9.82 लाख रुपये (एक्‍स-शोरूम) है.

निसान मैग्‍नाइट Nissan Magnite

4.99 लाख रुपये (एक्‍स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च इस बी-सेग्‍मेंट एसयूवी ने आते ही बाजार में धमाल मचा दिया है. निसान मैग्‍नाइट को इस महीने इंट्रोडक्टरी कीमत पर लॉन्‍च किया गया है. यह दो पेट्रोल इंजन के अलावा ट्रांसमिशन के विकल्पों के साथ ऑफर की जा रही है. मैग्‍नाइट में 360-डिग्री कैमरा, ऑल-डिजिटल ड्राइवर डिस्‍प्‍ले, वायरलेस चार्ज‍िंग और एलईडी बाय-प्रोजेक्‍टर हेडलैम्‍प्‍स जैसे फीचर्स दिये गए हैं.

Exit mobile version