Tork Motors ने शुरू की अपने इलेक्ट्रिक बाइक्स की डिलीवरी, सिंगल चार्ज में 180Km की रेंज देने में सक्षम

Tork Motors ने भारत में अपने 2 नये इलेक्ट्रिक बाइक्स की डिलीवरी शुरू कर दी है. इन बाइक्स के नाम Kratos और Kratos R रखे गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2022 2:46 PM

Tork Motors Electric Bikes : बीते कुछ समय से इंडियन मार्किट में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड काफी बढ़ गयी है. लोग पेट्रोल इंजन को छोड़ अपना रुक इलेक्ट्रिक इंजन की तरफ मोड़ रहे हैं. ऐसा हो भी क्यों न? देश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है, और उसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ रहा है. भारतीय मार्केट में आपको कई कंपनियों के इलेक्ट्रिक बाइक्स देखने को मिल जाएंगे. इन्हीं में से एक कंपनी है Tork Motors. आपको बता दें Tork Motors ने कुछ ही समय पहले अपनी 2 नयी इलेक्ट्रिक बाइक्स लॉन्च की है और ये दोनों बाइक्स काफी जबरदस्त और फीचर लोडेड हैं. कंपनी ने इन दोनों ही बाइक्स की डिलीवरी भी शुरू कर दी है.

Tork Motors Kratos वैरिएंट्स

Tork Motors ने इस बाइक को 2 वैरिएंट्स में लॉन्च किया है. इनके नाम Kratos और Kratos R रखे गए हैं. Kratos इस सेगमेंट की बेस मॉडल है जबकि Kratos R टॉप मॉडल.

Tork Motors Kratos बैटरी

Tork Motors ने अपने इस इलेक्ट्रिक बाइक में 48V के बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है.यह एक लिथियम आयन बैटरी है और IP67 के रेटिंग के साथ आती है. कंपनी का दावा है कि इस बाइक को सिंगल चार्ज में 180 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा लेकिन रियल वर्ल्ड सिचुएशन में इसे 120 किलोमीटर तक बिना किसी परेशानी के चलाया जा सकता है. आपको बता दें यह भले ही एक इलेक्ट्रिक बाइक है. लेकिन अगर आप चाहें तो इसे 100 किलोमीटर प्रतिघण्टा की टॉप स्पीड से भी चला सकते हैं.

Tork Motors Kratos पावर

अगर हम इन इलेक्ट्रिक बाइक्स के पावर और पिकअप की बात करें तो यह बाइक्स महज 4 सेकंड्स में 0-40 की स्पीड पकड़ सकती है. अगर आप भी अपने लिए एक टोर्की इंजन वाला इलेक्ट्रिक बाइक लेने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए काफी जबरदस्त ऑप्शन शामिल हो सकता है. आपको बता दें कंपनी ने Kratos R में काफी पावरफुल मोटर का इस्तेमाल किया है. यह मोटर 9.0 Kw की मैक्सिमम पॉवर और 38nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. बेस मॉडल से अगर इसकी तुलना की जाए तो इसमें आपको 105 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड भी मिल जाती है.

Tork Motors ने इन शहरों में की पहली डिलीवरी

Tork Motors ने इन इलेक्ट्रिक बाइक्स की डिलीवरी सबसे पहले हैदराबाद, बेंगलुरु, दिल्ली, चेन्नई, पुणे और अहमदाबाद में देनी शुरू की है. पहले दिन कंपनी ने इन बाइक्स के कुल 20 यूनिट्स डिलीवर किये हैं.

Next Article

Exit mobile version