Toyota Camry Hybrid: 42 लाख रुपये में कितनी दमदार है टोयोटा की नयी कैमरी सेडान?

New Toyota Camry Hybrid: नयी कैमरी में सामने की तरफ नया बंपर, ग्रिल और नये अलाॅय व्हील दिये गए हैं. इसके साथ ही गाड़ी में नौ इंच लंबा इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2022 10:57 PM
an image

New Toyota Camry Hybrid : टोयोटा किर्लोस्कर ने अपनी कैमरी सेडान का नया हाइब्रिड अवतार New Camry Hybrid को हाल ही में भारतीय बाजार में उतारा है. कंपनी ने कई सारे बदलाव के साथ इस कार को पेश किया है. आइए जानें इसकी खूबियों के बारे में डीटेल से-

नयी कैमरी हाइब्रिड कार की कीमत

नयी कैमरी हाइब्रिड कार की ऑल इंडिया एक्स शोरूम कीमत 41,70,000 रुपये है. नयी टोयोटा कैमरी हाइब्रिड की बुकिंग शुरू हो गई है. ग्राहक कार को ऑनलाइन www.toyotabharat.com बुक कर सकते हैं या अपने नजदीकी टोयोटा डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं.

जबरदस्त लुक्स

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने घरेलू बाजार में अपनी प्रीमियम सेडान कार कैमरी हाइब्रिड का नया संस्करण उतारा है. दिल्ली में इसकी शोरूम कीमत 41.7 लाख रुपये है. टोयोटा के अनुसार, नयी कैमरी में सामने की तरफ नया बंपर, ग्रिल और नये अलाॅय व्हील दिये गए हैं. इसके साथ ही गाड़ी में नौ इंच लंबा इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है.

Also Read: Toyota की पहली ऑल इलेक्ट्रिक कार bZ4X से पर्दा उठा, सिंगल चार्ज में चलेगी 500Km
नये रंगों में आयी कैमरी

इसके अलावा, खुद से चार्ज होने वाली हाइब्रिड इलेक्ट्रिक सेडान अब मौजूदा रंगों के साथ मेटल स्ट्रीम मेटैलिक के नये रंग में उपलब्ध है. कंपनी प्लैटिनम व्हाइट पर्ल, सिल्वर मेटैलिक, ग्रेफाइट मेटैलिक, रेड मीका, एटिट्यूड ब्लैक और बर्निंग ब्लैक में भी कैमरी की पेशकश करती है.

पावर और लग्जरी का मेल

टीकेएम के सहायक उपाध्यक्ष (बिक्री और रणनीति विपणन) अतुल सूद ने एक बयान में कहा, कैमरी हाइब्रिड पावर और लग्जरी का एक शानदार मिश्रण है. इसे हमारे ग्राहकों को सुखद ड्राइविंग अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है. साथ ही, इसे पर्यावरण और टिकाऊ भविष्य को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है. (इनपुट : भाषा)

Also Read: Maruti Ertiga की जगह लेने आ रही Toyota Rumion, दोनों के बीच क्या है कनेक्शन

Exit mobile version