Loading election data...

70 लाख रुपये में आएगी Toyota की पहली EV Car, फुल चार्ज होने पर 405 km रेंज

जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने ग्लोबल मार्केट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को पेश कर दिया है. उम्मीद की जा रही है कि वह भारत में इसे अप्रैल 2023 के दौरान लॉन्च कर सकती है.

By KumarVishwat Sen | February 16, 2024 11:26 AM
an image

Toyota First Electric SUV: देश-दुनिया में पेट्रोल-डीजल के विकल्प के तौर इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. सरकार की ओर से भी इनके निर्माण और खरीद को बढ़ावा देने के लिए योजनाएं चला रही है. वहीं, वाहन निर्माता कंपनियां भी ग्राहकों की जरूरत के लिहाज से यात्री वाहनों को बाजार में उतार रही हैं. इनमें दोपहिया-तिपहिया वाहनों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक कारों को पेश कर रही हैं. इनमें टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हुंडई और होंडा समेत कई कंपनियों ने अपनी प्रीमियम और लग्जरी एसयूवी कारों को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में उतारा है. इसी सिलसिले में जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा भी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को बाजार में उतारने की तैयारी में जुटी हुई है. संभावना यह है कि इसे अप्रैल 2024 के दौरान भारत में लॉन्च किया जा सकता है. आइए, इस कार के बारे में जानते हैं.

टोयोटा बीजेड4एक्स ईवी कार का डिजाइन

टोयोटा की बीजेड4एक्स ईवी कार इसके पॉपुलर मॉडल आरएवी4 एसयूवी से थोड़ी लंबी है. इसमें 15 सेमी लंबा व्हीलबेस और 5 मिमी अधिक चौड़ाई है. टोयोटा का दावा है कि बीजेड4एक्स ईवी कार मिडियम साइज के एसयूवी सेगमेंट में सबसे बड़ा लेग रूम प्रदान करती है. टोयोटा बीजेड4एक्स ईवी कार अपने नए जमाने की डिजाइन लैंग्वेज के साथ फ्यूचरिस्टिक लगती है. टोयोटा इलेक्ट्रिक एसयूवी को फ्रंट-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ पेश कर सकती है.

टोयोटा बीजेड4एक्स ईवी कार की कीमत

टोयोटा बीजेड4एक्स ईवी कार भारत में अप्रैल 2024 को लॉन्च की जा सकती है. यह 5-सीटर कार होगी, जिसमें कम से कम पांच लोग बैठकर आराम से सफर कर सकते हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि लॉन्च होने के बाद भारत के एक्स-शोरूम में इसकी कीमत करीब 70 लाख रुपये तक हो सकती है.

टोयोटा बीजेड4एक्स ईवी कार का बैटरी पैक और रेंज

टोयोटा बीजेड4एक्स ईवी कार में दो बैटरी पैक दिया जा सकता है, जिसमें 71.4 किलोवॉट और 72.8 किलोवॉट का ऑप्शन दिया गया है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में फ्रंट और ऑल व्हील ड्राइवट्रेन दी गई है. इसमें लगी मोटर 217पीएस की पावर और 265एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसकी फुल चार्ज में रेंज 405 किलोमीटर है. 150 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी को 0 से 80 फीसदी चार्ज होने में 30 मिनट लगते हैं.

टोयोटा बीजेड4एक्स ईवी कार के फीचर्स

टोयोटा बीजेड4एक्स ईवी एसयूवी कार में 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पैनोरमिक सनरूफ और 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम दिए गए हैं. सवारियों की सुरक्षा के लिए इसमें 8 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और एडीएएस दिए गए हैं. इसके अलावा, एडीएएस के तहत इसमें ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लैन डिपार्चर असिस्ट, फ्रंट और रियर पार्किंग असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं. बाजार में इसका मुकाबला हुंडई आयोनिक 5 और किया ईवी6 से होगा.

Exit mobile version