Toyota Glanza E-CNG भारत में लॉन्च, कंपनी ने शुरू की बुकिंग्स, यहां पाएं कीमत और फीचर्स की पूरी जानकारी

Toyota ने भारत में अपनी पहली CNG कार को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपनी Glanza को ही CNG किट के साथ भारतीय ऑटोमोबिल मार्केट में उतारा है. यह हैचबैक आपको दो वेरिएंट्स में देखने को मिलेगी और वहीं कंपनी ने इसकी शुरूआती कीमत 8.43 लाख रुपये रखी है.

By Vyshnav Chandran | November 10, 2022 1:03 PM
an image

Toyota Glanza E-CNG Launched: टोयोटा ने भारत में अपनी Glanza को E-CNG वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है. यह कार कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली पहली CNG कार है. लॉन्च किये जाने के बाद कंपनी ने इसकी ऑनलाइन बुकिंग्स भी शुरू कर दी है .जानकारी के लिए बता दें कंपनी ने इस कार को दो वेरिएंट्स में पेश किया है. इनमें S ट्रिम और G ट्रिम शामिल है. पेट्रोल मॉडल से अगर इसकी तुलना करें तो यह कार करीबन 95 हजार रुपये ज्यादा महंगी है. अगर आप अपने लिए एक CNG कार लेना चाहते हैं तो इस हैचबैक को चेकआउट कर सकते हैं. इस स्टोरी में हमने इसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत से जुड़ी जानकारी दी है.

Toyota Glanza E-CNG Engine

Toyota Glanza E-CNG में अभी भी कंपनी ने 1.2 लीटर 4 सिलिंडर इंजन का ही इस्तेमाल किया है. इसी इंजन का इस्तेमाल Maruti Suzuki की Baleno में भी किया गया है. इस कार में सिर्फ 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन का ही ऑप्शन दिया गया है. Toyota Glanza E-CNG का इंजन 70hp की पावर और 98.5nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. पेट्रोल वेरिएंट से अगर इसके पावर आउटपुट की तुलना करें तो इसका पेट्रोल इंजन 90hp की पावर और 113nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. Toyota ने अपनी इस कार के माइलेज के बारे में बताते हुए कहा कि यह कार प्रतिकिलोग्राम 30.61 किलोमीटर की माइलेज दे सकता है.

Toyota Glanza E-CNG Features

इस कार के फीचर्स की अगर बात करें तो कंपनी ने पेट्रोल मॉडल की तुलना में जुडा बदलाव नहीं किया है. इसका एक्सटीरियर और इंटीरियर अभी भी पहले की ही तरह है. कंपनी ने सिर्फ इसके रियर में CNG की बैजिंग दी है जो इस कार को इसके पेट्रोल वेरिएंट से अलग बनाता है. इंटीरियर पर नजर डालें तो इसके इंटीरियर में 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वॉइस असिस्टेंट फीचर, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स मिल जाते हैं. इस कार में कंपनी ने LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और 16 इंच अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स भी दिए हैं.

Toyota Glanza E-CNG Price

Toyota ने अपनी इस कार को दो वेरिएंट में पेश किया है. इनमें S और G वेरिएंट शामिल है. S वेरिएंट की कीमत कंपनी में 8.43 लाख रुपये रखी है. जबकि, इसके G वेरिएंट के लिए आपको 9.46 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली चुकाने पड़ेंगे. कंपनी ने इसकी ऑनलाइन बुकिंग्स भी शुरू कर दी है. आप अगर चाहें तो इस कार को सिर्फ 11,000 रुपये का टोकन अमाउंट जमा करके बुक भी कर सकते हैं.

Exit mobile version