नवरात्रि में ही टोयोटा ने फॉर्च्यूनर एसयूवी का दाम बढ़ाकर दिया झटका, फेस्टिव ऑफर भी नदारद
कंपनी ने इस एसयूवी के डीजल इंजन के साथ आने वाले 4X2 मैनुअल वेरिएंट की कीमत 44 हजार बढ़ा दी गई है और अब ये 35.93 लाख रुपये का हो गया है. वहीं इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट पर भी इतनी ही बढ़त की गई है और अब ये मॉडल 38.21 लाख रुपये एक्स शोरूम पर मिलेगा.
नई दिल्ली : नवरात्रि की शुरुआत होने के पहले से ही भारत में जहां वाहन निर्माता कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक ऑफर देने का वादा कर रही हैं, वहीं टोयोटा ने अपनी सबसे लोकप्रिय एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स) फॉर्च्यूनर की कीमतों में इजाफा करके ग्राहकों को तगड़ा झटका देने का काम किया है. हालांकि, कंपनी ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि उसने किन वजहों से इसकी कीमत में बढ़ोतरी की है, लेकिन बताया यह जा रहा है कि सप्लाई चेन में पैदा हो रही समस्याओं की वजह से वाहन निर्माता ने यह कदम उठाया है. मीडिया की रिपोर्ट में बताया यह जा रहा है कि सप्लाई चेन में पैदा हो रही समस्याओं की वजह से कच्चे माल की कीमत और कारों की निर्माण लागत काफी बढ़ गई है. ऐसी स्थिति में कार निर्माता कंपनियों को गाड़ियों की कीमतों में भी इजाफा करना पड़ रहा है.
कितनी बढ़ गईं कीमतें
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार टोयोटा ने फॉर्च्यूनर के 4×2 मॉडल के दाम में करीब 44 हजार रुपये का इजाफा किया है. वहीं, इस कार के 4×4 वेरिएंट पर ऑटोमेकर ने करीब 70 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. फॉर्च्यूनर के पेट्रोल इंजन वेरिएंट के 4×2 मैनुअल पर 44,000 रुपये बढ़ा दिए गए हैं. बढ़ी हुई कीमतों के बाद अब ये वेरिएंट 33.43 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध होगा. वहीं, इसी मॉडल के ऑटोमैटिक वेरिएंट पर भी 44 हजार की बढ़त की गई है और अब इसकी एक्स शोरूम कीमत 35.02 लाख रुपये हो गई है.
डीजल इंजन गाड़ियों के भी बढ़े दाम
इसके साथ ही, कंपनी ने इस एसयूवी के डीजल इंजन के साथ आने वाले 4X2 मैनुअल वेरिएंट की कीमत 44 हजार बढ़ा दी गई है और अब ये 35.93 लाख रुपये का हो गया है. वहीं इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट पर भी इतनी ही बढ़त की गई है और अब ये मॉडल 38.21 लाख रुपये एक्स शोरूम पर मिलेगा. वहीं डीजल इंजन के साथ आने वाले 4X4 मैनुअल वेरिएंट की कीमत 70 हजार रुपये बढ़ा दिए गए हैं. अब ये मॉडल 40.03 लाख रुपये का हो गया है. इसी का ऑटोमैटिक वेरिएंट भी इतना ही महंगा हो गया है और इसकी कीमत अब 42.32 लाख हो गई है.
टोयोटा फॉर्च्यूनर का इंजन स्पेसिफिकेशन
टोयोटा फॉर्च्यूनर दो इंजन ऑप्शन 2.7 लीटर पेट्रोल (166पीएस/245एनएम) और 2.8 लीटर टर्बो डीजल (204पीएस/500एनएम) में उपलब्ध है. इसके डीजल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है, जबकि पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. डीजल मॉडल में इसमें फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम का विकल्प भी रखा गया है.
Also Read: Toyota Hilux: भारतीय सेना के बेड़े में शामिल हुआ टोयोटा हिलक्स का कस्टम वर्जन, जानें कीमत और खूबियां
टोयोटा फॉर्च्यूनर के फीचर्स
इस 7 सीटर टोयोटा कार में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (स्टैंडर्ड वेरिएंट में 8.0 इंच और लेजेंडर वेरिएंट में 9.0 इंच डिस्प्ले) दिया गया है, जो एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है. स्टैंडर्ड वेरिएंट में 18-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. वहीं, लेजेंडर वेरिएंट में 20-इंच के ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स मिलते हैं. इसके अलावा, लेजेंडर वेरिएंट में 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, वायरलैस चार्जिंग, किक-टू-ओपन पावर्ड टेलगेट और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर भी दिए गए हैं. वहीं, पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिहाज से इसमें 7 एयरबैग, हिल असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और एबीएस के साथ ईबीडी दिए गए हैं. भारत के बाजार में इस कार का मुकाबला एमजी ग्लोस्टर, जीप मेरिडियन और स्कोडा कोडिएक से है.