Toyota Hyryder का टीजर देखा आपने? दमदार इंजन और जबरदस्त फीचर्स से लैस होगी यह SUV

Toyota की Hyryder 1 जुलाई को लॉन्च होने वाली है. लॉन्च से पहले कंपनी ने इससे जुड़ी एक टीजर जारी की है जिसमें इसके फीचर्स और इंजन के बारे में बताया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2022 6:48 AM
an image

Toyota Hyryder India Launch: Toyota और Suzuki की साझेदारी में बनी Hyryder भारत में जल्द लॉन्च होने वाली है. कंपनी इसे 1 जुलाई को लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने इस गाड़ी से जुड़ा एक टीजर भी जारी किया है. जिसमे, उन्होंने इस गाडी से जुड़ी कुछ जानकारी साझा की है. इस टीजर में हम इस कार के लुक और केबिन से जुड़ी कुछ बातों का पता लगा सकते हैं. तो चलिए इस गाड़ी के इंजन, केबिन और फीचर्स से जुड़ी सभी बातों को डीटेल से जानते हैं.

Toyota Hyryder इंजन

इस SUV के इंजन की बात करें तो कंपनी इसे 2 इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च करने वाली है. इनमें माइल्ड हाइब्रिड इंजन और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन शामिल है. ये दोनों ही पेट्रोल इंजन है. इस कार में कंपनी ने Maruti का 1.5L K15C डुअलजेट माइल्ड हाइब्रिड इंजन और Toyota की 1.5L स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन ऑप्शन शामिल है. Maruti से लिया गया इंजन 103bhp की पावर और 137nm किपीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है और वहीं Toyota का इंजन 116bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट कर सकता है.

Also Read: Hyundai Creta को टक्कर देने आ रही Toyota Hyryder, भारत में जल्द होगी लॉन्च
Toyota Hyryder ट्रांसमिशन

ट्रांसमिशन ऑप्शंस की बात करें तो Toyota की इस कार में 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर शामिल है. इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन को E-CVT यूनिट से जोड़ा जाएगा. इस कार को कंपनी FWD (फ्रंट व्हील ड्राइव) और AWD (ऑल व्हील ड्राइव) ऑप्शन के साथ लॉन्च करने वाली है.

Toyota Hyryder इंटीरियर

टीजर में इस कार के इंटीरियर को भी दिखाया गया है. इस कार का इंटीरियर काफी एडवांस होने वाला है. Hyryder के इंटीरियर में आपको ड्यूल टोन थीम दिया जा सकता है. इसके इंटीरियर का निचला हिस्सा भूरे रंग में हो सकत है. इसके डोर हैंडल में क्रोम का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी ने इसके AC वेंट्स में भी क्रोम का इस्तेमाल किया है. टीजर में इस कार को काफी स्टाइलिश दिखाया गया है. बाकी बातों का पता इसके लॉन्च हने के बाद लगाया जा सकेगा.

Toyota Hyryder फीचर्स

Toyota की अपकमिंग कार में आपको फ्री स्टैंडिंग टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, क्रूज कंट्रोल, पैनोरमिक सुनरूफ, पॉवर्ड ड्राइवर सीट, 360 डिग्री कैमरा, हेड अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, 6 एयरबैग्स, ऑटोमैटिक AC, ESP और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Exit mobile version