17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Innova से लेकर Fortuner तक हो गयी महंगी, यहां देखें Toyota कारों की नयी प्राइस लिस्ट

Toyota ने अपनी चुनिंदा गाड़ियों की कीमत में 1,85,000 रुपये की बढ़त कर दी है. अब आपको Toyota की Innova, Fortuner, Camry और Vellfire बढ़ी हुई कीमतों में मिलेंगी. इस स्टोरी में हम आपको Toyota की नयी कीमतों के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं.

Toyota Car Price Hike: टोयोटा ने इस फेस्टिव सीजन अपनी चुनिंदा गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी है. अब आपको Toyota की गाड़ियों को खरीदने के लिए 1,85,000 रुपये तक ज्यादा भुगतान करना पड़ सकता है. बढ़ी हुई कीमतों ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन Toyota की कोई कार लेने की सोच रहे हैं तो इस स्टोरी में हम Toyota की गाड़ियों की बढ़ी हुई कीमतों के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं.

Toyota की इन गाड़ियों की कीमत में हुई बढ़त 

Toyota ने अपनी कुछ चुनिंदा गाड़ियों की कीमत में बढ़ोत्तरी की है. बढ़ी हुई कीमतों में Toyota की Innova Crysta, Fortuner, Camry और Vellfire शामिल है. बता दें इन गाड़ियों की कीमतों में 1 लाख 85 हजार रुपये तक की बढ़ोत्तरी कर दी गयी है. जिसके वजह से अब अगर आप इनमें से किसी भी कार को खरीदेंगे तो आपको उसके लिए पहले से ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी ने इन गाड़ियों की कीमत हाल ही में लॉन्च किये गए Urban Cruiser को बढ़ावा देने के लिए किया है. चलिए इन बढ़ी हुई कीमतों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

इतने रुपये की हुई बढ़त 

Toyota ने अपनी Innova Crysta GX MT 7 Seater और Innova Crysta GX MT 8 Seater मॉडल्स में कुल 23,000 रुपियों की बढ़त कर दी है. वहीं अगर Innova के डीजल इंजन की बात करें तो इनकी कीमतों में भी 23,000 रुपये की ही बढ़त की गयी है. Toyota की गाड़ियों में सबसे ज्यादा पॉपुलर और पावरफुल कार Fortuner के कीमत में भी बढ़ोत्तरी कर दी गयी है. इस कार के वेरिएंट वाइज कीमत की बात करें तो अब इसके पेट्रोल इंजन ऑप्शन में 4X2 मैन्युअल ट्रांसमिशन और 4X2 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट्स की कीमत में 19,000 रुपये की बढ़त कर दी गयी है. वहीं कंपनी ने इस गाड़ी के डीजल इंजन के अलग-अलग वेरिएंट्स में 19,000 रुपये से लेकर 77,000 रुपये तक की बढ़त की गयी है. Toyota ने अपनी प्रीमियम सेगमेंट सेडान Camry के कीमत में भी कुल 90,000 रुपियों की बढ़त कर दी है. वहीं Toyota Vellfire के कीमत में सबसे ज्यादा 1.85 लाख रुपये की बढ़त की गयी है.

Toyota की गाड़ियों की नयी कीमत   

Toyota Innova Crysta की कीमतों में बढ़ोतरी होने के बाद अब इस कार के लिए आपको 17.86 लाख रुपये से लेकर 23.83 लाख रुपये तक चुकाने पड़ेंगे. वहीं Fortuner की बात करें तो इस कार के लिए 32.40 लाख रुपये से लेकर 49.57 लाख रुपये चुकाने पड़ सकते हैं. Toyota के सेडान सेगमेंट की Camry की कीमत अब 44.35 लाख रुपये हो गयी है. बढ़ी हुई कीमतों में Toyota Vellfire भी शामिल है जिसके लिए अब आपको 96.20 लाख रुपये चुकाने पड़ेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें