Toyota Innova Crysta का नया लिमिटेड एडिशन लॉन्च, जानें क्या कुछ है नया

Toyota Innova Crysta Limited Edition Price Features: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने भारत में अपनी अपनी बेस्ट सेलिंग एमपीवी इनोवा (MPV Innova) का खास मॉडल Toyota Innova Crysta Limited Edition लॉन्च कर दिया है, जो लेटेस्ट फीचर्स से लैस है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2021 5:12 PM

Toyota Innova Crysta Limited Edition Price Features: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने भारत में अपनी अपनी बेस्ट सेलिंग एमपीवी इनोवा (MPV Innova) का खास मॉडल Toyota Innova Crysta Limited Edition लॉन्च कर दिया है, जो लेटेस्ट फीचर्स से लैस है.

दिवाली के पहले फेस्टिव सीजन में आया इनोवा का यह नया वेरिएंट Apple CarPlay और Android Auto सपोर्ट वाले नये टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ आया है. नयी इनोवा क्रिस्टा को कंपनी ने कई खास खूबियों के साथ पेश किया है. नयी इनोवा में कंपनी ने कुछ खास फीचर्स शामिल किये हैं, जो इसे रेगुलर मॉडल से और भी बेहतर बनाते हैं.

Also Read: Toyota Innova के टक्कर की इलेक्ट्रिक SUV, 2 घंटे में फुल चार्ज होकर चलेगी 1200 किमी
Toyota Innova history & significance

Toyota Innova अपने सेग्मेंट की बेस्ट सेलिंग एमपीवी में से एक है. कंपनी ने इसे पहली बार साल 2005 में लॉन्च किया था और तब से इसे कई बार अपडेट किया गया है. अब तक इस एमपीवी के 9 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की जा चुकी है. 7 सीटों वाली ये एमपीवी कैप्टन और बेंच दोनों सीट विकल्प के साथ आती है.

Innova Crysta limited edition specifications

Innova Crysta लिमिटेड एडिशन में कंपनी ने कुछ नये फीचर्स को जोड़ा है. जैसे कि रेगुलर मॉडल की तुलना में इसमें आपको मल्टी-टेरेन मॉनिटर (360 डिग्री कैमरा), हेड-अप डिस्प्ले, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, वायरलेस चार्जर, डोर-एड्ज लाइटिंग (6 अलग-अलग रंगों की लाइटिंग के साथ), एयर ऑयोनाइजर इत्यादि इसे और भी बेहतर बनाते हैं.

Also Read: Maruti Wagon R जैसी कार ला रही Toyota, टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई Electric Vehicle
Innova Crysta features & specs

इनोवा क्रिस्टा के स्टैंडर्ड फीचर्स भी इसमें मिलते हैं और उनमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. इसमें टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम के लिए ऐपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, डायमंड कट अलॉय व्हील, केबिन में एम्बिएंट लाइटिंग, 7 एयरबैग, स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, क्रूज कंट्रोल, पावर और इको ड्राइविंग मोड्स जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.

Toyota Innova Crysta engine specifications

Innova Crysta पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शंस के साथ आती है. इसके पेट्रोल वर्जन में कंपनी ने 2.7 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया है, जो 164 bhp की पावर और 245 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसका 2.4 लीटर का डीजल इंजन 147.5 bhp की पावर और 360 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये दोनों इंजन 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आते हैं.

Also Read: Toyota Innova: टोयोटा ने 50वीं एनिवर्सरी पर पेश की स्पेशल एडिशन इनोवा SUV
Innova Crysta limited edition price & variants

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा लिमिटेड एडिशन के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 17.18 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट की कीमत 18.99 लाख रुपये है. 7-8 सीटर ऑप्शन वाली इस एमपीवी के रेगुलर और लिमिटेड एडिशन वेरिएंट्स की कीमत अब 17.18 लाख रुपये से लेकर 24.98 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) के बीच है.

Also Read: Toyota Fortuner नये अंदाज में आयी, यहां जानें कीमत और फीचर्स

Next Article

Exit mobile version