21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Urban Cruiser SUV को फेस्टिव सीजन में लॉन्च करने की तैयारी कर रही Toyota

Toyota, Toyota Urban Cruiser, Toyota Urban Cruiser launch, Toyota Urban Cruiser price, Toyota Urban Cruiser image, Vitara Brezza, Maruti, Toyota Urban Cruiser SUV, festive season 2020: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) देश के कॉम्पैक्ट एसयूवी खंड में उतरने जा रही है. कंपनी ने कहा कि वह आगामी त्योहारी सीजन में 'अर्बन क्रूजर' के साथ इस बाजार में उतरेगी. चार मीटर से कम का यह मॉडल मारुति सुजुकी इंडिया की विटारा ब्रेजा पर आधारित है.

नयी दिल्ली : टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) देश के कॉम्पैक्ट एसयूवी खंड में उतरने जा रही है. कंपनी ने कहा कि वह आगामी त्योहारी सीजन में ‘अर्बन क्रूजर’ के साथ इस बाजार में उतरेगी.

चार मीटर से कम का यह मॉडल मारुति सुजुकी इंडिया की विटारा ब्रेजा पर आधारित है. अर्बन क्रूजर के जरिये कंपनी ऐसे खंड में चुनौती पेश करेगी, जिसमें चुनौतीपूर्ण कारोबारी माहौल के बावजूद बिक्री का आंकड़ा बेहतर है.

विटारा ब्रेजा के अलावा यह मॉडल ह्युंडई की वेन्यू, टाटा नेक्सन तथा किया मोटर्स और निसान के आगामी मॉडलों के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा. टीकेएम ने कहा कि अर्बन क्रूजर उन उपभोक्ताओं के लिए होगी जो कॉम्पैक्ट एसयूवी से कुछ अधिक चाहते हैं.

Also Read: Kia Sonet, Renault Duster, Maruti S-Cross: इस महीने लॉन्च होंगी ये धांसू कारें

कंपनी ने कहा कि वह कॉम्पैक्ट एसयूवी त्योहारी सीजन में पेश करेगे. कंपनी का इरादा भारत में कॉम्पैक्ट एसवीयू की बढ़ती मांग का लाभ उठाना है. टीकेएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं सेवा) नवीन सोनी ने कहा, ग्राहक-पहले के रुख के साथ टीकेएम नये उत्पादों के साथ ग्राहकों की आकांक्षाओं को पूरा करने को प्रतिबद्ध हैं. टोयोटा अर्बन क्रूजर इसी दिशा में हमारा एक और प्रयास है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें