Toyota Price Hike: टोयोटा की ये कार्स अब हो गयी महंगी, जानें कीमतों में कितनी हुई वृद्धि
टोयोटा मोटर्स ने अपनी चुनिंदा गाड़ियों की कीमतों में वृद्धि कर दी है. ये नयी कीमतें 5 जुलाई से ही लागू कर दी गयी है. ऐसे में अगर अब आप टोयोटा की इन गाड़ियों में से किसी को खरीदने की सोच रहे हैं तो इनके लिए आपके पहले से ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी.
Toyota Price Hike: जापानी कार मैन्युफैक्चरर कंपनी टोयोटा ने अपनी चुनिंदा गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. नयी कीमतें 5 जुलाई से ही लागू हो गयी है. ऐसे में अगर आप टोयोटा की इन कार्स को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो अब इनके लिए आपको पहले से ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी. जानकारी के लिए बता दें टोयोटा फिलहाल भारत में अर्बन क्रूजर हाइराइडर, ग्लैंजा, इनोवा क्रिस्टा, इनोवा हाईक्रॉस, फॉर्च्यूनर, फॉर्च्यूनर लीजेंडर, कैमरी और वेलफ़ायर जैसी कारों की बिक्री करती है. कीमतों में वृद्धि के पीछे कंपनी ने बढ़ती हुई इनपुट लागत के बढ़ने को बताया है.
कंपनी ने क्यों बढ़ाई कीमतें
कीमतों में वृद्धि के पीछे कंपनी ने इनपुट लागत में बढ़त को बताया है. एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कंपनी ने बताया कि, कंपनी ने यह सुनिश्चित किया है कि बढ़ती इनपुट लागत का असर बायर्स पर कम पड़े. जानकारी के लिए बता दें कंपनी ने फिलहाल बढ़ी हुई कीमतों की सीमा और हर मॉडल के लिए नई कीमतों की डिटेल्स के बारे में जानकारी शेयर नहीं की है. लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ मॉडल्स की कीमतों में कंपनी ने 46,000 रुपये तक की वृद्धि की है.
किन गाड़ियों की कीमतों में हुई वृद्धि
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने फॉर्च्यूनर, लिजेंडर, अर्बन क्रूजर हाईराइडर, इनोवा हाईक्रॉस, कैमरी के दामों में बढ़ोतरी की है. जबकि, वेलफायर, लैंड क्रूजर और हिलक्स की कीमतों में किसी भी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं की है. कंपनी ने फॉर्च्यूनर और लिजेंडर की कीमतों में 40,000 रुपये तक की बढ़त की है. वहीं, अर्बन क्रूजर हाईराइडर के सिर्फ स्ट्रॉन्ग हाईब्रिड वैरिएंट की कीमत में 25,000 रुपये की बढ़त की गयी है. इनोवा क्रिस्टा के GX वैरिएंट को छोड़कर अन्य सभी वैरिएंट्स की कीमतों में 25,000 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है. ग्लैंजा के V AMT वैरिएंट को छोड़कर बाकी सभी वैरिएंट्स के कीमतों में 10,000 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है. इनोवा हाईक्रॉस की कीमत में 27,000 रुपये की बढ़ोतरी और कैमरी के कीमत में 46,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गयी है.