Toyota Motor ने हाल ही में अपनी एक और नयी कार Rumion लॉन्च की है. यह नयी MPV होगी, जो मारुति सुजुकी और टोयोटा के पार्टनरशिप का नतीजा है, जो Maruti Ertiga पर बेस्ड है. कंपनी ने इस कार को दक्षिण अफ्रीका के बाजार में पेश किया है. मारुति सुजुकी की कारों पर बेस्ड यह टोयोटा का तीसरा मॉडल है.
Maruti Suzuki के अन्य मॉडलों में Baleno पर आधारित Glanza और Vitara Brezza पर बेस्ड Urban Cruiser को भी टोयोटा पेश कर चुकी है. जहां तक भारतीय बाजार की बात है, तो टोयोटा जल्द ही यहां मारुति सुजुकी सियाज (Maruti Suzuki Ciaz) पर बेस्ड अपनी नयी कार Belta पेश करने वाली है.
Also Read: Toyota Innova Crysta का नया लिमिटेड एडिशन लॉन्च, जानें क्या कुछ है नयाखबरों की मानें, तो जापानी कार मेकर कंपनी टोयोटा ने हाल ही में इंडियन मार्केट के लिए अपने नये व्हीकल को रुमियन नाम से ट्रेडमार्क किया है. ऐसे में यह भारत में भी आ रहा है. टोयोटा रुमियन एक्सटीरियर और इंटीरियर के मामले में अर्टिगा के जैसी ही है. हालांकि नयी ग्रिल, अलॉय व्हील और टोयोटा बैज इसे मारुति सुजुकी से अलग बनाते हैं.
Toyota Rumion का जो मॉडल दक्षिण अफ्रीकी बाजार में पेश किया गया है, उसमें 1.5 लीटर 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 5-स्पीड मैनुअल, 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. यह मोटर 103bhp की पावर और 138Nm का टाॅर्क जनरेट करता है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि टोयोटा भारत में रिबैज वाली Ertiga को Rumion के रूप में पेश करती है, तो इसके स्पेशिफिकेशंस एक समान ही रहेंगे.
Also Read: Toyota Urban Cruiser लॉन्च; यहां जानिए कीमत, फीचर्स और माइलेज की पूरी डीटेल