Toyota Sales: जमकर बिकीं टोयोटा की गाड़ियां, दोगुनी हुई सेल
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कहा कि पिछले महीने उसकी घरेलू बाजार में थोक बिक्री 19,379 इकाई रही. उसने मई में अर्बन क्रूजर हाइराइडर की 1,031 इकाइयों का निर्यात भी किया.
Toyota Kirloskar Sale: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की कुल बिक्री मई में दोगुनी होकर 20,410 इकाई पर पहुंच गई है. यह कंपनी का सबसे ऊंचा मासिक बिक्री आंकड़ा है. कंपनी ने पिछले साल समान महीने में 10,216 वाहन बेचे थे. कंपनी ने कहा कि पिछले महीने उसकी घरेलू बाजार में थोक बिक्री 19,379 इकाई रही. उसने मई में अर्बन क्रूजर हाइराइडर की 1,031 इकाइयों का निर्यात भी किया.
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उपाध्यक्ष (बिक्री एवं रणनीतिक विपणन) अतुल सूद ने कहा कि कंपनी ने मई में अपना सबसे ऊंचा मासिक बिक्री आंकड़ा हासिल किया है. उन्होंने कहा, ग्राहकों की जरूरतों को प्राथमिकता देकर हम शेष बचे साल के लिए भी आशान्वित हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, टोयोटा के पास 1,20,000 से अधिक यूनिट्स का ऑर्डर बैकलॉग है, जो देश में अपनी स्थापना के बाद से कार निर्माता के लिए सबसे ज्यादा है. हाल ही में लॉन्च की गई इनोवा हाईक्रॉस एमपीवी के लिए 24-30 महीने तक का वेटिंग पीरियड है. वहीं 2022 के मध्य में लॉन्च की गई मिड साइज एसयूवी की भी 20 महीने तक का वेटिंग पीरियड है. ये दोनों मॉडल पेट्रोल और पेट्रोल + स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आते हैं. (भाषा इनपुट के साथ)