Auto Sales: टोयोटा की बिक्री मार्च में नौ प्रतिशत बढ़कर 18,670 इकाई रही
Toyota Motor Corporation - कंपनी ने कहा कि समाप्त वित्त वर्ष में उसकी थोक बिक्री 41 प्रतिशत वृद्धि के साथ 1,74,015 इकाई रही जबकि वित्त वर्ष 2021-22 में उसने 1,23,770 इकाइयों की बिक्री की थी.
Toyota Sales Up: वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की बिक्री सालाना आधार पर नौ प्रतिशत वृद्धि के साथ मार्च में 18,670 इकाई हो गई. कंपनी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि मार्च, 2022 में घरेलू बाजार में 17,131 वाहनों की बिक्री हुई थी.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि समाप्त वित्त वर्ष में उसकी थोक बिक्री 41 प्रतिशत वृद्धि के साथ 1,74,015 इकाई रही जबकि वित्त वर्ष 2021-22 में उसने 1,23,770 इकाइयों की बिक्री की थी.
Also Read: Toyota की कार खरीदनेवालों का पर्सनल Data इंटरनेट पर Leak
टीकेएम के उपाध्यक्ष (बिक्री एवं रणनीतिक विपणन) अतुल सूद ने एक बयान में कहा, “हम सकारात्मक स्थिति में इस वित्त वर्ष का समापन करते हुए बहुत खुश हैं और वित्त वर्ष 2024-25 में भी यही गति और वृद्धि की उम्मीद करते हैं.