Loading election data...

Toyota Urban Cruiser: गणेश चतुर्थी के मौके पर शुरू हुई टोयोटा अर्बन क्रूजर की बुकिंग, देने होंगे मात्र 11,000 रुपये, ऐसे करें बुक

Toyota Urban Cruiser, Toyota Urban Cruiser booking, toyota urban cruiser suv price in india, Urban Cruiser specifications, Toyota Urban Cruiser price, toyota urban cruiser on road price, Toyota Urban Cruiser Mileage, toyota urban cruiser mileage petrol: टोयोटा की पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी अर्बन क्रूजर की बुकिंग गणेश चतुर्थी के दिन से शुरू हो गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2020 10:46 AM

Toyota Urban Cruiser, Toyota Urban Cruiser booking, toyota urban cruiser suv price in india: टोयोटा की पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी अर्बन क्रूजर की बुकिंग गणेश चतुर्थी के दिन से शुरू हो गयी है. आप 11,000 रुपये देकर इसको बुक कर सकते हैं. बुकिंग के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही रास्ते हैं. लॉन्चिंग डेट अभी तय नहीं हुई है लेकिन माना जा रहा है कि इसे भारत में फेस्टिव सीजन में लॉन्च किया जा सकता है. लंबे समय से टोयोटा की इस एसयूवी का भारत में इंतजार किया जा रहा था जो अब खत्म होने जा रहा है.

कंपनी ने अर्बन क्रूजर को खास तौर से युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया है. इसकी स्टाइलिंग से लेकर फीचर्स तक में युवाओं की पसंद का खस ख्याल रखा गया है. इसे ज्यादा से ज्यादा स्पोर्टी लुक देने के लिए कंपनी ने इसमें काफी सारे बदलाव किए हैं.

आपको बता दें कि टोयोटा अर्बन क्रूजर मारुति विटारा ब्रेजा का ही रीबैज मॉडल है जिसे नए नाम और खासियतों के साथ मार्केट में लॉन्च किया जा रहा है. जैसा की मारुति की बलेनो को टोयोटा ने अपने ब्रांड नेम टोयोटा ग्लैंजा के साथ लॉन्च किया था. टोयोटा की पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी अर्बन क्रूजर को मिनी फॉर्च्यूनर भी कहा जा रहा है क्योंकि इसका फ्रंट ग्रिल से फॉर्च्यूनर मेल खाता है.टीजर तस्वीर में अर्बन क्रूजर की ग्रिल की झलक मिल रही है.

Also Read: Hyundai की सबसे सस्ती कार पर 45 हजार रुपये तक की छूट, और भी हैं OFFER
कीमत क्या है ? किनसे है मुकाबला

टोयोटा की पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी अर्बन क्रूजर की कीमतों का खुलासा तो अभी नहीं किया गया है, लेकिन बाजार में खबरें हैं कि इसकी एक्स शोरूम कीमत 8 लाख रुपये से शुरू होकर 12 लाख रुपये तक जा सकती हैं. टोयोटा अर्बन क्रूजर को पहले अगस्त में लॉन्च किया जाना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसकी लॉन्चिंग में देरी हुई. अर्बन क्रूजर का मुकाबला मारुति की ब्रेजा, टाटा मोटर्स की नेक्सन, महिंद्रा की एक्सयूवी 300, ह्यूंडई की वेन्यू जैसी एसयूवी से होगा.

फीचर्स, लुक और इंजन

अर्बन क्रूजर में के सीरीज 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 105पीएस की पावर और 138एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा. ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस होगा. इसके हेडलैंप, टेल लैंस और अलॉय व्हील्स ब्रेजा वाले ही होंगे, लेकिन फ्रंट और रिअर बंपर्स में कुछ बदलाव देखने को मिलेगा. एक्सटीरियर की बात करें तो अर्बन क्रूजर में ट्विन पॉड हेडलैंप, 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील, ट्विन स्लेट ग्रिल, फॉक्स स्किड प्लेट क्रोम फ्रेम जैसे एक्सटीरियर फीचर्स देखने को मिलेंगे.

उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस नई कार में ब्रेजा से ज्यादा फीचर्स देगी. अर्बन क्रूजर दोहरे टोन रंग विकल्पों के साथ आएगा, जिसमें एक नया ब्राउन शेड भी शामिल है. फीचर्स की बात करें, तो टोयोटा की इस एसयूवी में ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक एसी और एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैम्प जैसे फीचर मिलेंगे. टोयोटा अपनी इस एसयूवी को सिर्फ टॉप-एंड वेरियंट्स में पेश कर सकता है.

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version