Traffic Challan: भागलपुर में ट्रैफिक पुलिस ने काटा लाख टके का चालान, अब चक्कर लगा रहा युवक

Traffic Challan: भागलपुर के नवगछिया स्थित कदवा चेकपोस्ट पर ट्रैफिक पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान उसकी नजर मधेपुरा के चौसा निवासी रजाबुल पर पड़ी, जो बिना हेलमेट के रॉयल एनफील्ड बुलेट चला रहा था.

By KumarVishwat Sen | May 15, 2024 3:52 PM
an image

Traffic Challan: ट्रैफिक पुलिस यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने का काम करती है, तो उसके कारनामे भी अजब-गजब हैं. आए दिन उसके कारनामे सुर्खियां बनती रही हैं. हेलमेट पहनकर दोपहिया वाहन चालाना जरूरी है. मोटर वाहन एक्ट में हेलमेट नहीं पहनने पर चालान काटने का प्रावधान है, जिसमें चालान की रकम भी निर्धारित की गई है. खबर है कि बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया में ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट नहीं पहनने पर रॉयल एनफील्ड बुलेट चलाने वाले युवक का 1 लाख रुपये का चालान काट दिया है. खास बात यह है कि संबंधित युवक मधेपुरा जिले के चौसा का रहने वाला है.

चेकिंग के दौरान काटा चालान

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, भागलपुर के नवगछिया स्थित कदवा चेकपोस्ट पर ट्रैफिक पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान उसकी नजर मधेपुरा के चौसा निवासी रजाबुल पर पड़ी, जो बिना हेलमेट के रॉयल एनफील्ड बुलेट चला रहा था. ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने पहले उसे रोका और पूछताछ करने के बाद 1 लाख रुपये का चालान काट दिया.

1 हजार के बदले 1 लाख का जुर्माना

मीडिया से बातचीत करते हुए रजाबुल ने कहा कि मैं अपने घर से किसी जरूरी काम से नवगछिया जा रहा था. उसी समय कदवा चेकपोस्ट पर गाड़ियों की चेकिंग के दौरान हेलमेट नहीं पहनने पर ट्रैफिक पुलिस 1 लाख रुपये का चालान काट दिया. उन्होंने कहा कि बिना हेलमेट के 1 हजार रुपये का फाइन बनता है, लेकिन मेरा चालान 1 लाख रुपये का काटा गया. उन्होंने कहा कि चालान काटने के बाद भी भागलपुर जिला परिवहन कार्यालय तो कभी चेकपोस्ट का चक्कर लगा रहा हूं.

Also Read: Cruise Control क्या है, कार में कैसे काम करता है यह फीचर?

थानेदार ने दिया सुधार कराने का आश्वासन

इस मामले को मीडिया में आने के बाद कदवा पुलिस स्टेशन के थानेदार रणधीर कुमार ने कहा कि चालान में जल्द ही सुधार करवा दिया जाएगा. इसके लिए उन्होंने वरीय पुलिस अधीक्षक को चिठ्ठी लिखकर जानकारी दे दी है. इस चिट्ठी में उन्होंने तकनीकी गड़बड़ी होने की वजह से ऐसी गलती होने का कारण बताया है. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि चालान में सुधार कंट्रोल रूम से ही हो सकता है.

Also Read: यामाहा नहीं… Yakuza Karishma खरीदिए जनाब! नहीं रहेगा मलाल

Exit mobile version