Jio से लेकर के Airtel और BSNL तक के 30 दिन के रिचार्ज प्लान्स की लिस्ट TRAI ने की जारी, देखें
TRAI ने देश के लीडिंग टेलीकॉम नेटवर्क्स के लिए एडवाइजरी जारी की थी जिसमे कहा गया था कि सभी टेलीकॉम नेटवर्क कंपनी के पास कम से कम एक ऐसा प्लान मौजूद होना ही चाहिए जिसकी वैलिडिटी 30 दिनों की हो.
TRAI Advisory: ट्राई ने हाल ही में देश के सबसे बड़े टेलीकॉम नेटवर्क कंपनियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की थी. इस एडवाइजरी में TRAI ने Reliance jio, Airtel, vodafone Idea, Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) और Mahanagar Telephone Nigam Limited (MTNL) जैसी कंपनियों को कम से कम एक ऐसा रिचार्ज प्लान अपने पोर्टफोलियो में रखने को कहा था जिसकी वैलिडिटी 30 दिनों की हो और इसके साथ ही एक ऐसा प्लान भी रखने को कहा है जिसमे हर महीने रिचार्ज की तारीख एक ही हो.
ग्राहकों की सुविधा के लिए जारी किये गए थे निर्देश
TRAI के तरफ से ये निर्देश ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए पेश किया था. पहले सभी टेलीकॉम नेटवर्क्स के पास 28 दिनों की वैलिडिटी वाले पैक्स मौजूद थे. लेकिन, TRAI के निर्देशानुसार अब टेलीकॉम कंपनियों को कम से कम एक ऐसा रिचार्ज प्लान अपने पास रखना ही होगा जिसकी वैलिडिटी 28 के जगह 30 दिनों की है. 28 दिनों के वैलिडिटी वाले प्लान्स के वजह से ग्राहकों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता था. उन्हें एक ही महीने में 2 बार रिचार्ज कराना पड़ता था. बता दें 30 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान के साथ अब टेलीकॉम कंपनियों को एक ऐसा प्लान भी अपने पास रखना होगा जिसपर हर महीने 1 ही तारीख को रिचार्ज कराया जा सके. TRAI ने आगे बताया की अगर एक महीने में रिन्यू की तारीख उपलब्ध नहीं है, तो प्लान रिन्यू की तारीख महीने की आखिरी तारीख होगी.
Also Read: WhatsApp Calling अब नहीं रहेगी फ्री! सरकार आखिर क्यों उठाने जा रही है ऐसा कदम?
TRAI ने जारी की लिस्ट
TRAI ने एक लिस्ट भी जारी कर दी है जिसमे उसने सभी टेलीकॉम नेटवर्क्स के प्लान्स का जिक्र किया है जो ऊपर दिए गए शर्तों पर खरे उतरते हैं. चलिए डालते हैं लिस्ट पर एक नजर.
-
Reliance Jio के पास 296 रुपये और 259 रुपये के प्लान्स हैं मौजूद
-
Airtel के पास 128 रुपये और 131 रुपये के प्लान्स हैं मौजूद
-
Vodafone Idea के पास 137 और 141 रुपये के प्लान्स हैं मौजूद
-
BSNL के पास 199 रुपये और 229 रुपये के प्लान्स है मौजूद
-
MTNL के पास 151 रुपये और 97 रुपये के प्लान्स हैं मौजूद