Jio, Airtel और Vi के प्रीपेड प्लान TRAI के आदेश के बाद सस्ते हो जाएंगे? यहां समझें

TRAI Order 30 Day Plan: ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों को 28 दिन की जगह 30 दिन का प्रीपेड प्लान लॉन्च करने का ऑर्डर जारी किया है. क्या इस ऑर्डर से प्रीपेड प्लान सस्ते हो जाएंगे?

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2022 7:34 PM

TRAI Telecom Tariff 66th Amendment Order 2022 : टेलीकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने टेलीकॉम कंपनियों को 30 दिन का प्रीपेड प्लान लॉन्च करने का ऑर्डर जारी किया है. TRAI को 28 दिन वाले प्लान को लेकर काफी शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने यह कदम उठाया है. क्या ट्राई के इस ऑर्डर से प्रीपेड प्लान सस्ते हो जाएंगे?

14, 28, 56 और 84 दिन वाले प्लान अभी हैं चलन में

आपको बता दें कि फिलहाल रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया सहित ज्यादातर भारतीय टेलीकॉम कंपनियां 14 दिन, 28 दिन, 56 दिन या 84 दिन की वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान्स ऑफर करती है. हालांकि, टेलीकॉम कंपनियों को अपने सारे 28 दिन वाले प्रीपेड प्लान को 30 दिन करने के लिए नहीं कहा गया है.

Also Read: TRAI का निर्देश- 28 की जगह अब 30 दिनों की वैलिडिटी वाला होगा मोबाइल रीचार्ज, आपको होगा यह फायदा
क्या है ट्राई का ऑर्डर?

TRAI ने कहा है कि ऑपरेटर्स कम से कम एक प्लान वाउचर, एक स्पेशल टैरिफ वाउचर और एक कॉम्बो वाउचर 30 दिन की वैलिडिटी के साथ जरूर दें. साथ ही, यह भी जरूरी कर दिया गया है कि टेलीकॉम ऑपरेटर्स कम से कम एक प्लान वाउचर, एक स्पेशल टैरिफ वाउचर और एक कॉम्बो वाउचर दें, जिसे महीने की उसी तारीख को रेन्यू किया जा सकेगा, जिस तारीख को पिछला रीचार्ज खत्म हो रहा है. इससे यूजर्स के पास डेट को लेकर ज्यादा क्लैरिटी रहेगी.

सारे प्लान्स नहीं होंगे 30 दिन के

TRAI के अनुसार, इस कदम से टेलीकॉम यूजर्स को अपने लिए सही वैलिडिटी वाला प्लान चुनने के लिए ज्यादा ऑप्शन्स मिलेंगे. वहीं, चर्चा है कि ट्राई के इस फैसले से टेलीकॉम कंपनियां 30 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान को ज्यादा कीमत पर लॉन्च कर सकती है. साथ ही, ध्यान देनेवाली बात यह है कि ट्राई ने 28 दिनों की वैलिडिटीवाले सारे प्लान्स को 30 दिन का करने को नहीं कहा है. ऐसे में इस बात की संभावना ज्यादा है कि सारी टेलीकॉम कंपनियां ट्राई का ऑर्डर मानते हुए अपने पोर्टफोलियाे 30 दिनों की वैधतावाले एक या दो महंगे पैक उतार सकती हैं.

Also Read: Jio Cheapest Plan: 56 दिनों की वैलिडिटी वाला जियो का सबसे सस्ता रीचार्ज, फायदे जानकर खुश हो जाएंगे आप
28 दिन के पैक से कंपनियों की कमाई पर असर

30 दिनों की वैलिडिटी की जगह पर 28 दिनों की वैलिडिटी वाले रीचार्ज प्लान पेश करने के पीछे टेलीकॉम कंपनियाें का अपना गणित है. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि 28 दिन के रीचार्ज पैक की वजह से कंपनियों की कमाई पर बड़ा असर पड़ता है. प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 28 दिन के होने से यूजर्स को एक साल में 12 की जगह 13 बार पर रीचार्ज कराने होते हैं. जाहिर है, यूजर्स को ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं और टेलीकॉम कंपनियों की कमाई ज्यादा होती है.

रीचार्ज सस्ता होगा या महंगा?

28 दिनों की जगह 30 दिनों की वैलिडिटी वाला रीचार्ज प्लान पेश करने से आपका मोबाइल रीचार्ज सस्ता होने की उम्मीद कम ही है. वजह यह है कि ट्राई ने कंपनियों को सारे प्लान्स 30 दिनों की वैलिडिटी वाला करने को नहीं कहा. आदेश के अनुसार, कंपनियों को कम से कम एक प्लान 30 दिनों का रखना है. जाहिर है यह 28 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान से महंगा होगा, क्योंकि अगर यह सस्ता होगा तो 28 दिन वाला प्लान कोई नहीं खरीदेगा और इस तरह टेलीकॉम कंपनी की कमाई कम हो जाएगी.

Next Article

Exit mobile version