Loading election data...

2022 Triumph Tiger 1200: ट्रायम्फ ने चार एडिशंस उतारी टाइगर 1200 एडवेंचर बाइक, जानें क्या है खास

ब्रिटेन के प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड ट्रायम्फ ने भारत में नयी टाइगर 1200 एडवेंचर मोटरसाइकिल को चार संस्करणों में पेश किया. इन गाड़ियों की शुरुआती शोरूम कीमत 19.19 लाख रुपये है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2022 3:57 PM

2022 Triumph Tiger 1200 Price In India: ब्रिटेन के प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड ट्रायम्फ ने भारत में नयी टाइगर 1200 एडवेंचर मोटरसाइकिल को चार संस्करणों में पेश किया है. इन गाड़ियों की शुरुआती शोरूम कीमत 19.19 लाख रुपये है. कंपनी ने कहा कि नयी टाइगर 1200 मोटरसाइकिल के सभी संस्करणों में प्रो संस्करण – जीटी प्रो और रैली प्रो तथा लंबी दूरी के संस्करण – जीटी एक्सप्लोरर और रैली एक्सप्लोरर शामिल हैं. इस पेशकश के साथ ट्रायम्फ के पास अब भारत में प्रीमियम खंड में नौ मोटरसाइकिलों का एक मजबूत पोर्टफोलियो है.

Tiger 1200 के कौन-कौन से वेरिएंट?
इस बाइक का पहला वेरिएंट ट्रायम्फ टाइगर 1200 जीटी प्रो (Tiger 1200 GT Pro), दूसरा वेरिएंट ट्रायम्फ 1200 जीटी एक्सप्लोरर (Tiger 1200 GT Explorer), तीसरा वेरिएंट ट्रायम्फ टाइगर रैली प्रो (Tiger 1200 Rally Pro) और चौथा वेरिएंट ट्रायम्फ 1200 रैली एक्सप्लोरर (Tiger 1200 Rally Explorer) है. ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने इस बाइक को इंटरनेशनल मार्केट में पहले ही लॉन्च कर दिया था और भारत में लॉन्च करने से पहले कंपनी ने दिसंबर 2021 में इसकी प्री बुकिंग शुरू कर दी थी.

Also Read: Triumph Tiger 900 भारत में लॉन्च, 15 लाख की इस बाइक की खूबियां जानकर होश उड़ जाएंगे

2022 Triumph Tiger 1200 Engine & Power
ट्रायम्फ टाइगर 1200 के इंजन और पावर के बारे में बात करें, तो कंपनी ने इसमें तीन सिलेंडर वाला 1,160 सीसी का इंजन लगाया है. यह इंजन 150 एचपी की पावर और 130 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ 6 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है. फीचर्स की बात करें, तो ट्रायम्फ टाइगर 1200 में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, गो प्रो कंट्रोल, 7.0 इंच का टीएफटी डिस्प्ले, मल्टी राइडिंग मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स दिये गए हैं.

21 इंच का व्हील
वेरिएंट के हिसाब से कंपनी ने इन बाइकों में अलग-अलग टाइप के व्हील लगाये हैं, जिसमें इसके ट्रायम्फ टाइगर 1200 जीटी के फ्रंट में 19 इंच का अलॉय व्हील और रियर में 18 इंच का अलॉय व्हील लगाया है. अगर इसके रैली वेरिएंट की बात करें, तो इसके फ्रंट में क्रॉस स्पोक डिजाइन वाला 21 इंच का व्हील और रियर में 18 इंच का व्हील लगाया गया है.

इनसे है मुकाबला
भारत में लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड हिमालयन (Royal Enfield Himalayan), जावा एडवेंचर (Jawa Adventure), होंडा सीआरएफ 1000 एल अफ्रीका ट्विन (Honda CRF1000L Africa Twin), बीएमडब्ल्यू आर 1200 (BMW R1200) और डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950 (Ducati Multistrada 950) के साथ होगा.

Triumph Tiger 1200 सीरीज में अब कितनी बाइक्स?

कंपनी ने कहा कि टाइगर एडवेंचर शृंखला में अब स्पोर्ट 660, 850 स्पोर्ट, 900 जीटी, 900 रैली, 900 रैली प्रो, 1200 जीटी प्रो, 1200 रैली प्रो, 1200 जीटी एक्सप्लोरर और 1200 रैली एक्सप्लोरर शामिल हैं. ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स इंडिया के कारोबार प्रमुख शोएब फारूक ने कहा, हम भारत में एडवेंचर मोटरसाइकिल शृंखला में टाइगर 1200 गाड़ियों को शामिल करके उत्साहित हैं. इस पेशकश के साथ हमने अपनी उपस्थिति को और मजबूत किया है. (इनपुट:भाषा)

Next Article

Exit mobile version