14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रायम्फ स्पीड 400 की डिलीवरी का इंतजार हुआ खत्म, बजाज ऑटो ने डेट का किया ऐलान

ट्रायम्फ की नई बाइक की निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने घोषणा की है कि उसने स्पीड 400 को डीलरशिप पर भेजना शुरू कर दिया है. ट्रायम्फ स्पीड 400 की शुरुआती कीमत 2.33 लाख रुपये एक्स-शोरूम है और इसकी बुकिंग की राशि 10,000 रुपये है.

Triumph Speed 400 Delivery : ब्रिटिश टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी ट्रायम्फ मोटरसाइकिल की नई बाइक Speed 400 की डिलीवरी को बुक कराने वाले ग्राहकों का डिलीवरी के लिए अब ज्यादा दिन तक इंतजार नहीं करना होगा. ट्रायम्फ मोटरसाइकिल के भारतीय साझेदार बजाज ऑटो लिमिटेड ने ऐलान किया है कि ट्रायम्फ स्पीड 400 की डिलीवरी इस महीने के अंत तक शुरू हो जाएगी और यह ग्राहकों को ट्रायंम्फ मोटरसाइकिल के भारत में अधिकृत डीलरों के माध्यम से ग्राहकों को डिलीवर की जाएगी. बता दें कि ट्रायम्फ स्पीड 400 का निर्माण बजाज ऑटो के पुणे के चाकन स्थित प्लांट में किया गया है और निर्माता कंपनी ने कुछ दिन पहले ही इसका डिस्पैच भी शुरू कर दिया था.

बजाज ऑटो ने डीलरों को भेज रही इकाइयां

ट्रायम्फ की नई बाइक की निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने घोषणा की है कि उसने स्पीड 400 को डीलरशिप पर भेजना शुरू कर दिया है. ट्रायम्फ स्पीड 400 की शुरुआती कीमत 2.33 लाख रुपये एक्स-शोरूम है और इसकी बुकिंग की राशि 10,000 रुपये है. हालांकि, यह केवल प्रारंभिक मूल्य निर्धारण था, जो अब लागू नहीं है. स्पीड 400 के अलावा ट्रायम्फ ने स्क्रैम्बलर 400 एक्स का भी प्रदर्शन किया है, जो इस साल अक्टूबर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी.

जुलाई के अंतर बन जाएंगे 30 आउटलेट्स

ट्रायम्फ स्पीड 400 मोटरसाइकिलों का उत्पादन महाराष्ट्र के पुणे स्थित चाकन में बजाज ऑटो के नए प्लांट में किया जाएगा. इसे चाकन 2 कहा जाता है और यह केटीएम मोटरसाइकिलों का भी उत्पादन करेगा. कंपनी की योजना जुलाई के अंत तक मौजूदा 15 डीलरों से बढ़कर लगभग 30 आउटलेट बनाने की है, जो मार्च 2024 तक 100 तक पहुंच जाएगी. दोनों मोटरसाइकिलों को पावर देने वाला नया टीआर-सीरीज इंजन है. यह एक 398 सीसी सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 39.5 बीएचपी अधिकतम पावर और 37.5 एनएम पीक टॉर्क के लिए ट्यून किया गया है। यह स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है.

फीचर्स से लैस है स्पीड 400

ट्रायम्फ स्पीड 400 मोटरसाइकिल केवल जरूरी फीचर्स से लैस है. इसमें डुअल-चैनल एबीएस, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और एक छोटे डिजिटल डिस्प्ले के साथ एक एनालॉग स्पीडोमीटर मिलता है, जो कई अन्य जानकारी दिखाता है. हालांकि, कोई ब्लूटूथ कनेक्टिविटी नहीं है. सस्पेंशन का काम सामने 43 मिमी अपसाइड-डाउन बिग पिस्टन फोर्क्स और पीछे प्री-लोड एडजस्टमेंट के साथ एक गैस-चार्ज्ड मोनोशॉक द्वारा किया जाता है. ब्रेकिंग हार्डवेयर में फ्रंट में 300 मिमी डिस्क और रियर में 230 मिमी डिस्क होती है. अपोलो और एमआरएफ से प्राप्त टायरों में लिपटे 17 इंच के एलॉय व्हील्स हैं. ड्यूटी पर मौजूद फ़्रेम एक पेरिमीटर यूनिट है जिसे एक सब-फ़्रेम पर बोल्ट किया गया है.

डिजाइन

ट्रायम्फ स्पीड 400 को कंपनी ने आकर्षक स्ट्रीटफाइटर डिजाइन दिया है. हालांकि कंपनी ने मॉडर्न के साथ ओल्ड लुक जो जारी रखने के लिए राउंड हेडलैंप, टीयरड्राप फ्यूल टैंक और रेट्रो रियर व्यू मिरर दिए हैं. इस बाइक में सामने अपसाइड डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप दिया गया है. यह बाइक नए डिजाइन की पेरिमीटर फ्रेम पर आधारित है जिसमें बाइक के एक्सपोज्ड पार्ट्स काफी मस्कुलर लुक दे रहे हैं. बाइक के अलॉय व्हील्स और इंजन में मैट ब्लैक पेंट मिलता है. वहीं फ्यूल टैंक पर अलग-अलग रंग के साथ ट्राइंफ का बड़ा लोगो दिया गया है. राइडर इनफार्मेशन के लिए कंपनी ने डिजिटल डिस्प्ले के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का इस्तेमाल किया है.

ट्रायम्फ स्पीड 400 इंजन

ट्रायम्फ स्पीड 400 बाइक में दिए गए इंजन की बात करें तो, इसमें 398.15 cc लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 39.5 hp की मैक्सिमम पावर और 37.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. दोनों ही इंजन को टॉर्क असिस्ट क्लच और 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है. ट्रायम्फ स्पीड 400 की टॉप पीड़ 160 किमी/घंटा तक की है.

ट्रायम्फ स्पीड 400 फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो, ट्रायम्फ स्पीड 400 में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलैंप और टेल लैंप, एलईडी टर्न इंडिकेटर के साथ-साथ दोनों पहियों में अलॉय व्हील दिए गए हैं. इसके अलावा ब्रैकिंग सिस्टम के लिए अगले पहिये पर 300mm डिस्क ब्रेक और पिछले पहिये पर 230 mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं.

सिक्योरिटी

सुरक्षा के लिहाज से बाइक के स्टैंडर्ड फीचर्स में डुअल डिस्क ब्रेक, डुअल चैनल एबीएस और इंजन इमोबलाइजर शामिल हैं. बाइक में सभी लाइटिंग एलईडी में दी गई हैं. इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 17-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ डुअल पर्पस रेडियल टायर लगाए गए हैं.

Also Read: ट्रायम्फ स्पीड Twin 900 और Twin 1200 से उठा पर्दा, जानें भारत में कब होगी लॉन्चिंग

मुकाबला

ट्रायम्फ स्पीड 400 का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई हार्ले-डेविडसन एक्स440, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, मिटिओर 350 और येज्दी रोडस्टर से हो सकती है. यह बाइक जावा 42 को भी टक्कर दे सकती है. ट्रायम्फ बहुत जल्द अपनी नई बाइक की डिलीवरी शुरू कर सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें