Triumph Tiger 900 भारत में लॉन्च, 15 लाख की इस बाइक की खूबियां जानकर होश उड़ जाएंगे

Triumph Tiger 900 Launch Date In India 2020 Triumph Tiger 900 News In Hindi Triumph Tiger 900 Rally Pro Specs Triumph Tiger 900 Price In India Triumph Motorcycles India Triumph Motorcycles Price In India Triumph Tiger 900 Rally Pro Price In India : Triumph Motorcycles (ट्रायम्फ मोटरसाइकिल) ने भारतीय बाजार में नयी बाइक Tiger 900 (टाइगर 900) लॉन्च कर दी है. यह कंपनी की Tiger 800 (टाइगर 800) बाइक के अपग्रेडेड वेरिएंट के तौर पर आयी है. ट्रायम्फ टाइगर 900 यह बाइक भारत में CBU (कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट) की तरह मिलेगी, यानी यह पूरी तरह से बनी हुई होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2020 11:12 AM

Triumph Tiger 900 Launch in India, Specs, Price: Triumph Motorcycles (ट्रायम्फ मोटरसाइकिल) ने भारतीय बाजार में नयी बाइक Tiger 900 (टाइगर 900) लॉन्च कर दी है.

यह कंपनी की Tiger 800 (टाइगर 800) बाइक के अपग्रेडेड वेरिएंट के तौर पर आयी है. ट्रायम्फ टाइगर 900 यह बाइक भारत में CBU (कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट) की तरह मिलेगी, यानी यह पूरी तरह से बनी हुई होगी.

Also Read: Bajaj और Triumph ने मिलाया हाथ, मिलकर बनायेंगे Rs 2 lakh से सस्ती बाइक्स

Triumph का दावा है कि बाइक में दिये गए 900cc, इनलाइन-ट्रिपल इंजन को नये ‘सियामी’ लाइनर्स के साथ डिजाइन किया गया है, जिससे इंजन का पावर और टॉर्क आउटपुट बढ़ जाता है. यह इंजन 93.9 PS का पॉवर और 87 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन में 6-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है. इसके बारे में कहा गया है कि यह कुछ ट्विन-सिलिंडर जैसा है और 1-3-2 फायरिंग ऑर्डर के फीचर से लैस है.

Triumph Tiger 900 बाइक में फीचर और उपकरणों के मामले में कई महत्वपूर्ण अपडेट किये गए हैं. इसमें चार अलग-अलग इंफॉर्मेंशन लेआउट और रंगों के साथ एक नया 7 इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है. इसमें GoPro कंट्रोल, हीटेड ग्रिप्स और हीटेड सीट्स की खासियत वाला My Triumph कनेक्टिविटी सिस्टम भी मिलता है, जिसमें अलग-अलग पिलियन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), इलेक्ट्रॉनिक क्रूज कंट्रोल, बाई-डायरेक्शनल क्विक-शिफ्टर जैसे कई नये फीचर्स मिलते हैं.

Triumph Tiger 900 तीन वेरिएंट्स- GT, Rally और Rally Pro में पेश की गई है. इनकी कीमत 13.7 लाख से शुरू होकर 15.5 लाख रुपये तक जाती है. देश भर में कंपनी की डीलरशिप पर नयी Triumph Tiger 900 (ट्रायम्फ टाइगर 900) की बुकिंग शुरू हो चुकी है.

Also Read: Triumph ने पेश किया Street Twin, Street Scrambler का नया एडिशन

Posted By – Rajeev Kumar

Next Article

Exit mobile version