Loading election data...

X के लिए बढ़ सकती है मुसीबत, Instagram Threads का वेब वर्जन जल्द होगा लॉन्च, पढ़ें पूरी खबर

इंस्टाग्राम ने कुछ ही समय पहले अपने प्लेटफॉर्म पर टेक्स्ट बेस्ड प्लेटफॉर्म थ्रेडस को पेश किया है. यह सुविधा फिलहाल एंड्रॉयड और iOs पर उपलब्ध है लेकिन, अब जल्द ही कंपनी इसे वेब वर्जन में भी लॉन्च करने की तीयरी में हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2023 9:18 AM

Instagram Threads Web Version: आज के समय में हम में से लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते है. मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आप फोटोज, वीडियोज़ और रील्स शेयर करने के लिए करते हैं. अगर आप इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं तो आपको यह जरूर पता होगा कि इंस्टाग्राम ने कुछ ही समय पहले अपने प्लेटफॉर्म पर टेक्स्ट बेस्ड प्लेटफॉर्म थ्रेडस को जोड़ा है. फिलहाल यह एंड्रॉयड और आइओएस पर चलने वाले स्मार्टफोन्स के लिए उपलब्ध है लेकिन, रिपोर्ट्स की अगर माने तो अब कंपनी इसे जल्द ही वेब वर्जन में लॉन्च करने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इसे अगले हफ्ते ही लॉन्च कर सकती है. इससे जुड़ी कई तरह की जानकारी वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में भी दी गई है. अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या इंस्टाग्राम थ्रेडस के वेब वर्जन के लॉन्च होने से की X (ट्विटर) के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है?

X के लिए बढ़ेगी मुसीबत?

जैसा कि हमने आपको बताया कि इंस्टाग्राम जल्द ही थ्रेडस एक वेब वर्जन को दुनिया के सामने पेश करने वाली है. लेकिन क्या ऐसा होने की वजह से X (ट्विटर) के लिए किसी भी तरह की मुसीबत खड़ी हो सकती है? चलिए जानते हैं विस्तार से. सामेन आई जानकारी के अनुसार थ्रेडस के वेब वर्जन को अगले हफ्ते तक लॉन्च कर दिया जा सकता है. वहीं, अगर आप नहीं जानते तो बता दें इस ऐप ने 100 मिलियन साइन-अप का आंकड़ा भी काफी कम समय में हासिल कर लिया है. लेकिन, ऐसा होने के बाद भी थ्रेडस के लिए अपने यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर बनाए रखना काफी कठिन साबित हो रहा है. रिपोर्ट्स की माने तो वेब वर्जन के आ जाने से यूजर्स को ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी मिल सकती है. अब यूजर्स डेस्कटॉप पर भी इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकेंगे. बता दें मेटा की तरफ से उठाया गया यह कदम अगर कामियाब होता है तो X के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है.

Also Read: YouTube पर वॉच हिस्ट्री को टर्न ऑफ और डिलीट कैसे करें? ये रहा आसान तरीका
Threads यूजर्स में कमी

Threads से जुड़े जो रिपोर्ट्स सामने आ रहे हैं उनसे पता चलता है कि, कंपनी ने यह फैसला उस समय लिया है जब थ्रेडस के यूजर्स में लगातार भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. सामने आई जानकारी के मुताबिक थ्रेडस के यूजर्स में 5 गुना तक की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, रिपोर्ट से यह भी खुलासा हुआ है कि यूजर्स 3 मिनट से ज्यादा इस ऐप का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. अब देखने वाली बात यह भी होगी कि क्या इसके वेब वर्जन के लॉन्च होने के बाद चीजें बदलती हैं या नहीं.

75 प्रतिशत कम हुए थ्रेडस के यूजर्स

इंस्टाग्राम थ्रेडस से जुड़ी एक और रिपोर्ट सामने आई है जिससे पता चला कि थ्रेड्स एप के यूजर्स में करीब पांच गुना की कमी दर्ज की गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें थ्रेड्स एंड्रॉयड एप पर लॉन्च होने के 3 से 4 दिन के भीतर ही इसपर ट्रैफिक 49.3 मिलियन दर्ज किया गया था. वहीं, मौजूद रिपोर्ट्स पर नजर डालें तो अब यह घटकर 10.3 मिलियन ही रह गया है. रिपोर्ट्स की माने तो एप यूजर्स में 79 प्रतिशत की कमी आई है. थ्रेडस के लिए मुसीबत का दौर यहीं नहीं थमा है. अमेरिका में प्लेटफॉर्म पर बिताया जाने वाला एवरेज समय भी प्रतिदिन के हिसाब से काफी कम हो गया है. पहले यूजर्स प्लेटफॉर्म पर 21 मिनट तक बिताते थे लेकिन, अब यह घटकर महज 3 मिनट ही रह गया है.

Next Article

Exit mobile version