Truecaller लेकर आया कमाल का फीचर, अब ऐप के अंदर आपको मिलेंगे सभी सरकारी विभागों के नंबर

Truecaller ने हाल ही में एक नये फीचर को प्लैटफॉर्म पर जोड़ा है. इस फीचर की मदद से आप सभी सरकारी विभागों के नंबर एक झटके में अपने स्मार्टफोन पर पा सकेंगे. इस नये फीचर का नाम कंपनी ने गवर्नमेंट सर्विसेज डिजिटल डायरेक्टरी रखा है.

By Vyshnav Chandran | December 11, 2022 7:04 AM
an image

Truecaller New Feature: ट्रूकॉलर ऐप के बारे में तो हम सभी जानते हैं. यह मोबाइल ऐप हमारी मदद करता है अनचाहे और अनजान कॉलर्स से बचने में. इस ऐप को डाउनलोड कर लेने के बाद जब भी आपके स्मार्टफोन पर किसी ऐसे व्यक्ति का कॉल आता है जिसका नंबर आपके स्मार्टफोन पर सेव नहीं किया हुआ है वह दिखने लगता है. इस ऐप की मदद से हम स्पैमर्स से भी बच सकते हैं. भारत की सबसे ज्यादा लोकप्रिय कॉलर आइडेंटिफिकेशन ऐप Truecaller ने हाल ही में अपने प्लैटफॉर्म पर एक नया फीचर जोड़ा है. इस फीचर का नाम कंपनी ने गवर्नमेंट सर्विसेज डिजिटल डायरेक्टरी (Digital Government Directory) रखा है. अगर आप भी इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो यह नया फीचर आपके लिए बेहद ही कमाल का साबित हो सकता है. प्लैटफॉर्म पर इस फीचर को जोड़े जाने की वजह से अब पता आसानी से लगाया जा सकेगा कि सरकारी विभाग के नाम से कॉल करने वाला वाकई में सरकारी कर्मचारी है या फिर एक स्कैमर.

Truecaller ने कही ये बात

Truecaller ने अपने इस फीचर के बारे में बताते हुए कहा कि, अब यूजर्स इन-ऐप गवर्नमेंट डायरेक्टरी की मदद से 23 राज्यों और केंद्र शाशित प्रदेशों के लिए 20 केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों से जुड़े सभी नंबर्स वेरिफाइड किये जाएंगे और इन सभी नंबर्स एक एक्सेस भी यूजर्स को चुटकी में मिल जाएगा. इन सभी वेरिफाइड नंबर्स के बारे में बताते हुए Truecaller ने आगे बताया कि ये नंबर्स सीधे सरकारी और ऑफिशियल सोर्स से ही लिए जाएंगे. इस ऐप पर अब यूजर्स को हेल्पलाइन, प्रवर्तन एजेंसी, अस्पताल और दूतावास के नंबर्स आसानी से मिल जाएंगे.

फ्रॉड और स्कैम से बचना होगा आसान

Truecaller का मानना है कि प्लैटफॉर्म पर इस फीचर को जोड़े जाने की वजह से यूजर्स को स्कैम और फ्रॉड कॉल्स से बचने में काफी आसानी हो जाएगी. फीचर की वजह से जब भी कोई व्यक्ति खुद को सरकारी विभाग का कर्मचारी या फिर सरकारी विभाग का आदमी बताएगा तब आपको उस व्यक्ति को पहचानने में काफी आसानी हो जाएगी. जब भी आपको इस तरह का कोई कॉल आएगा कॉलर के नाम के पीछे ग्रीन बैकग्राउंड और नाम के बगल में ब्लू टिक दिखाई देगा. इससे यूजर्स को सही और गलत कॉल की पहचान करने में काफी आसानी हो जाएगी.

Exit mobile version