22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में नये डेटा प्रोटेक्शन रूल्स का अनुपालन करेगा Truecaller, कहा- देश में वृद्धि की अभी गुंजाइश

Truecaller: एलन मामेदी हाल ही में कंपनी के चीफ स्ट्रेटेजी अफसर (CSO) और को-फाउंडर नमी जर्रिंगलम के साथ भारत आए थे. उन्होंने कहा कि कंपनी कॉलर नेम प्रजेंटेशन पर भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के सुझाव की प्रशंसा करती है और इस संबंध में भविष्य में भी सहयोग करेगी.

Truecaller: स्वीडन के कॉलर आइडेंटिटी ऐप ट्रूकॉलर (Truecaller) के यूजर्स की संख्या भारत में 25 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है. कंपनी के को-फाउंडर और चीफ एग्जीक्यूटिव अफसर (CEO) एलन मामेदी का मानना है कि कंपनी के लिए भारत में अब भी वृद्धि की बहुत गुंजाइश है. उन्होंने कहा कि नए नियमनों के आने के बाद Truecaller की प्राइवेसी फोकस्ड, परमिशन बेस्ड सिस्टम में किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है. मामेदी ने कहा कि कंपनी भारत में डेटा प्रोटेक्शन के नए नियमों का पालन करेगी और कम्युनिकेशन को सिक्योर और सरल बनाने के लिए सभी उपायों का स्वागत करती है.

भारत में Truecaller के 25 करोड़ एक्टिव यूजर्स

एलन मामेदी हाल ही में कंपनी के चीफ स्ट्रेटेजी अफसर (CSO) और को-फाउंडर नमी जर्रिंगलम के साथ भारत आए थे. उन्होंने कहा कि कंपनी कॉलर नेम प्रजेंटेशन पर भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के सुझाव की प्रशंसा करती है और इस संबंध में भविष्य में भी सहयोग करेगी. TRAI ने परेशान करने वाले कॉल और मैसेजेस का समाधान करने के लिए हाल ही में टेलीकॉम कंपनियों को तत्काल कार्रवाई करने के लिए कहा था. Truecaller ने कहा कि वह अनचाहे और स्पैम कॉल-मैसेज से बचाने के लिए अपनी सेवा के मूल पहलुओं पर अब भी केंद्रित है. मामेदी ने बताया कि- कंपनी की भारत में भी वृद्धि की बहुत गुंजाइश है. यहां हमारे इस समय 25 करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें