TVS Creon Electric Scooter: TVS भारत की तीसरी सबसे बड़ी टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. TVS ने साल 2018 में अपने पहले इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर के मॉडल को दुनिया के सामने पेश किया था. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन काफी स्पोर्टी होने की वजह से इसे लोगों ने काफी पसंद किया था. बता दें कंपनी इस स्कूटर को जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकती है. हाल ही में इस स्कूटर को टेस्टिंग के दौरान कर्नाटक में देखा गया था. इस स्टोरी में हम आपको TVS Creon से जुड़ी सभी बातें बताने वाले हैं.
TVS ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 372 वॉल्ट के लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है. इस बैटरी को लिक्विड कूल्ड इंडक्शन मोटर के साथ जोड़ा गया है. बता दें कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कार्बन बेल्ट ड्राइव तकनीक का इस्तेमाल किया है और इसकी वजह से यह स्कूटर 10.7bhp की मैक्स पावर जेनरेट कर सकता है. इस स्कूटर को आप सिंगल चार्ज में 80 से लेकर 100 किलोमीटर तक चला सकेंगे. कंपनी की मानें तो इस स्कूटर को चार्ज होने में 4 घंटे तक का समय लगता है और इसकी टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रतिघंटा मापी गयी है. TVS ने अपने इस इल्क्ट्रिक स्कूटर में ट्रैक, स्पोर्ट्स और सिटी राइडिंग मोड्स भी दिए हैं।
Also Read: Good News: आ गई सबसे सस्ती EV, TATA की इस पॉपुलर कार का इलेक्ट्रिक एडिशन देखा आपने?
TVS की Creon फीचर्स के मामले में फुली लोडेड होने वाली है. इस स्कूटर में कंपनी बड़ा टच स्क्रीन डिस्प्ले, स्टेप अप सीट डिजाइन, रेक्टेंगुलर रियर व्यू मिरर, इंटीग्रेटेड ग्रैब रेल्स जैसे फीचर्स दे सकती है. TVS की Creon में आपको SmartXonnect फीचर भी दिया जा सकता है. इस फीचर की मदद से आप अलेक्सा वॉयस कमांड, क्रैश अलर्ट, लाइव व्हीकल ट्रैकिंग, जियो फेसिंग, एंटी थेफ्ट अलर्ट, नैविगेशन असिस्ट और लास्ट पार्क्ड लोकेशन जैसे सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे.
TVS ने अपनी Creon में एल्युमीनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया है. इस फ्रेम की मदद से स्कूटर का वजह काफी हल्का हो गया है. इस स्कूटर के फ्रंट में 100 सेक्शन के और रियर में 110 सेक्शन के टायर्स दिए गए हैं. कंपनी का कहना है कि इन टायर्स की मदद से आपको सड़कों पर बेहतर ग्रिप मिलती है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रीजेनरेटिव ब्रैकिंग और रिवर्स पार्क असिस्ट जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं.