14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TVS iQube 2022 e-Scooter: 140 किमी की रेंज के साथ आया टीवीएस का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर

TVS iQube 2022 electric scooter launched specs range price features images: TVS ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इसकी दिल्ली में शुरुआती ऑन रोड कीमत 98,564 रुपये है.

TVS iQube 2022 Electric Scooter: TVS ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की दिल्ली में शुरुआती ऑन रोड कीमत 98,564 रुपये है. जबकि ज्यादा रेंजे देनेवाले एसटी वेरिएंट की कीमत 108,693 रुपये है. 2022 TVS iQube के खूबियों की बात करें, तो इसका एसटी वेरिएंट 140 किमी का रेंज देता है, वहीं इसमें 32 लीटर की स्टोरेज कैपसिटी है. 2022 TVS iQube को 10 कलर ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया है. तीन अलग-अलग वेरिएंट्स में आये इस स्कूटर की अलग-अलग खूबियां हैं.

TVS iQube 2022 के फीचर्स

TVS कनेक्टिविटी प्लैटफॉर्म SmartXonnect को नये स्कूटर के साथ स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर उतारा जाएगा. iQube के बेस मॉडल में 5 इंच का कलर TFT डिस्प्ले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. iQube S मॉडल को HMI इंटरेक्शन के साथ 7 इंच डिस्प्ले मिलता है. वहीं, टॉप लाइन iQube ST में बराबर आकार का डिस्प्ले मिलेगा, लेकिन इसके साथ टचस्क्रीन फंक्शन भी मिलेगा.

TVS iQube 2022 की बैटरी

टीवीएस आईक्यूब के न्यू जेनरेशन मॉडल में 21700 ली-आयन सेल्स का बैटरी पैक दिया गया है, जहां आईक्यूब के दोनों वेरिएंट में अलग-अलग रेंज मिलता है. कंपनी के दावे के अनुसार, टीवीएस आईक्यूब का एस वेरिएंट सिंगल चार्ज करने में 100 किमी की रेंज देने में सक्षम है. वहीं, टीवीएस आईक्यूब एसटी वेरिएंट सिंगल चार्ज पर 140 किमी की रेंज देगा. नयी टीवीएस आईक्यूब 2022 आईपी67 और एआईएस 156 प्रमाणित बैटरी पैक के साथ आता है. बैटरी पैक 650w, 950w और 1.5kW प्रति घंटे की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.

Also Read: Cheapest Electric Scooter: 40 हजार से सस्ते ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स देते हैं 80 किमी की रेंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें