15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ola, Ather की उड़ गई नींद! इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बेच डाले 2 लाख से ज्यादा ई-स्कूटर

भारतीय ऑटो बाजार के टू-व्हीलर सेगमेंट में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा चल रही है. अगर मार्केट शेयर की बात करें तो इस सेगमेंट में ओला और अथर ने अपना झंडा गाड़ रखा है मगर अब इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों को कड़ी टक्कर मिल रही है.

TVS iQube के 2 लाख से ज्यादा यूनिट बिके 
Undefined
Ola, ather की उड़ गई नींद! इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बेच डाले 2 लाख से ज्यादा ई-स्कूटर 6

आपको बताएं की देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली ई-स्कूटर ओला एस1 प्रो है मगर आज हम ओला की नहीं TVS की उस ई-स्कूटी की बात करेंगे जिसने ओला और अथर की नींद उड़ा दी है. जी हां हम बात कर रहें TVS iQube की जिसके अबतक 2 लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुके हैं.

TVS iQube को 2020 में लॉन्च किया गया था 
Undefined
Ola, ather की उड़ गई नींद! इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बेच डाले 2 लाख से ज्यादा ई-स्कूटर 7

टीवीएस ने iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को साल 2020 में लॉन्च किया था मगर शुरुआत में इसे उतना अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल मगर अब यह ई-स्कूटर अच्छी संख्या में बिक रही है.

TVS iQube Sales Report 
Undefined
Ola, ather की उड़ गई नींद! इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बेच डाले 2 लाख से ज्यादा ई-स्कूटर 8

TVS iQube के एक लाख यूनिट में बिकने में 3 साल लग गए थे मगर, इस वित्तीय वर्ष के पहले 6 महीनों में TVS iQube 96,561 यूनिट की बिक्री हुई है. और इससे निश्चित ही ओला और उबर सकते में होंगे.

TVS iQube Mileage
Undefined
Ola, ather की उड़ गई नींद! इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बेच डाले 2 लाख से ज्यादा ई-स्कूटर 9

TVS iQube के स्टैंडर्ड और एस वैरिएंट को एक बार चार्ज करने में 100 किलोमीटर का रेंज मिलता है जबकि एसटी वैरिएंट में 145 किलोमीटर की रेंज मिलती है. बात अगर बैटरी की करें तो स्टैंडर्ड और एस वेरिएंट में 3.04 kWh की लिथियम-आयन बैटरी वहीं टॉप-स्पेक एसटी मॉडल में 4.56 kWh की बड़ी बैटरी मिलती है. इसे 4 घंटे 30 मिनट में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है.

TVS iQube Price 
Undefined
Ola, ather की उड़ गई नींद! इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बेच डाले 2 लाख से ज्यादा ई-स्कूटर 10

बात अगर प्राइस की कि जाए तो, TVS iQube स्टैंडर्ड और एस वैरिएंट की कीमत क्रमशः 1,41,533 रुपये और 1,56,640 लाख रुपये ऑन-रोड है, ये विभिन्न शहरों के लिए भिन्न हो सकती है. कुल मिलाकर TVS iQube एक बजट ई-स्कूटर बनने की सारी जरूरतें पूरा करता है.

Also Read: Maruti की ये कार लांच होते ही मचाएगी धूम, लोग भूल जाएंगे Alto और Wagon-R!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें