9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TVS Jupiter 110 vs Hero Pleasure Plus दोनों में से आपको किसे खरीदना चाहिए,देखे पूरी लिस्ट

TVS Jupiter 110 vs Hero Pleasure Plus: दोनों में से आपको किसे खरीदना चाहिए,आइए हम यहां आपको बता रहे है.

TVS Jupiter 110 vs Hero Pleasure Plus: TVS ने अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर Jupiter 110 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है. यह Honda Activa के बाद देश में दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर में से एक है. हम यहां आपको बता रहे है की TVS Jupiter 110 vs Hero Pleasure Plus दोनों में कौन सा आपके लिए बेहतरीन होगा.

TVS Jupiter 110 vs Hero Pleasure Plus: इंजन

जुपिटर में 7.9 बीएचपी 113.3 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है. जिसे सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. यह दो संस्करणों में उपलब्ध होगी – 9.8 एनएम के साथ स्टार्ट-स्टॉप असिस्ट ट्रिम और मानक मॉडल के लिए 9.2 एनएम होगी.

दूसरी ओर प्लेजर प्लस में 110.9 सीसी एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 8 बीएचपी और 8.7 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है.

SpecificationsTVS Jupiter 110 Herp Pleasure+ XTEC
Engine113.3 cc110.9 cc
Power7.9 bhp8 bhp at 7000 rpm
Torque9.2 Nm (standard) / 9.8 Nm (start-stop assist)8.7 Nm at 5500 rpm

TVS Jupiter 110  vs Hero Pleasure Plus: फीचर्स

अपडेटेड जुपिटर 110 में 33 लीटर का सबसे बड़ा अंडर-सीट स्टोरेज मिला है.जिसमें दो हाफ-फेस हेलमेट रखे जा सकते है. इसमें 2-लीटर ग्लव बॉक्स, एक यूएसबी पोर्ट और एक फ्रंट एक्सटर्नल फ्यूल फ्लैप भी दिया गया है.और इसमें कुछ सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स जैसे ‘फॉलो-मी’ हेडलैंप, इमरजेंसी ब्रेक इंडिकेटर, 20 सेकंड के बाद ऑटो-ऑफ टर्न सिग्नल लैंप और हैजर्ड लाइट्स भी शामिल किये गए है. टॉप मॉडल में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक स्मार्ट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट भी दिया गया है. और यह आउटकॉल और एसएमएस अलर्ट पढ़ सकता है. फोन के जरिए स्कूटर का पता लगाने के लिए ‘फाइंड माई स्कूटर’ फीचर और वॉयस असिस्टेंस के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ जोड़ा गया है.

Also Read:TVS Jupiter 110 खरीदें या इलेक्ट्रिक Ola S1X, जानें प्राइस से लेकर फीचर तक की जानकारी

हीरो प्लेजर प्लस में सेमी-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट दिया गया है.जबकि टॉप वेरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है. यह बैटरी की स्थिति के साथ-साथ मैसेज और कॉल अलर्ट भी भेजने में सक्षम है. इसमें USB चार्जिंग स्लॉट, ट्विन स्टोरेज स्पेस और अंडरसीट स्टोरेज में LED लाइट भी दी गई है. दोनों स्कूटर में साइड स्टैंड इंडिकेटर दिए गए हैं जो की किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए इंजन को अपने आप बंद सकता है.

TVS Jupiter 110Price (ex-showroom)Hero Pleasure+Prices (ex-showroom)
DrumRs 73,700Pleasure+ LXRs 71,213
Drum AlloyRs 79,200Pleasure+ VXRs 74,663
Drum SXCRs 83,250Pleasure+ XTEC ZXRs 78,513
Disc SXCRs 87,250Pleasure+ XTEC ZX Jubilant YellowRs 80,113
Pleasure+ XTEC SportsRs 80,138
Pleasure+ XTEC ConnectedRs 83,113

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें