18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TVS Jupiter 110 vs Honda Activa 110, जाने इंजन और फीचर्स के बारे में

TVS Jupiter 110 vs Honda Activa 110 टीवीएस ने भारत में नई जुपिटर 110 लॉन्च की है और इसकी तुलना सेगमेंट लीडर होंडा एक्टिवा से करके हम यहा आपको बता रहे है.

TVS Jupiter 110 vs Honda Activa 110 कम्यूटर सेगमेंट में होंडा एक्टिवा सबसे आगे है इस स्कूटर की डिजाईन बहुत ही सरल है. इसमें एक बूट, एक चौड़ी सीट और किसी भी अतिरिक्त सामान को ले जाने के लिए पर्याप्त चौड़ा फ्लोरबोर्ड है हालाँकि इसकी दूसरों के मुकाबला हमेशा कड़ी रही है.हमे जिस पर नजर रखनी चाहिए वह एक स्कूटर है TVS Jupiter 110. TVS ने Jupiter की 6.5 मिलियन यूनिट बेचने के बाद अब इसका अपडेटेड वर्शन 73,700 रुपये, एक्स-शोरूम में लॉन्च किया है. आइए देखें कि नया TVS Jupiter, फीचर्स और इंजन स्पेसिफिकेशन के मामले में इस सेगमेंट के सबसे ज्यादा बिकने वाले Honda Activa की तुलना में किस तरह से अलग करता है.

TVS Jupiter 110 vs Honda Activa: इक्विपमेंट्स और फीचर्स

जुपिटर 110 में संशोधित फ्रेम है और यह ईंधन को फ्लोरबोर्ड के नीचे रखता है. जबकि इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, पीछे मोनोशॉक, वैकल्पिक फ्रंट डिस्क ब्रेक, फोन कनेक्टिविटी और नेविगेशन के साथ एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉयस असिस्ट, ऑटो-कैंसलिंग टर्न इंडिकेटर्स, फॉलो मी होम हेडलैंप, एलईडी लाइटिंग और बहुत कुछ है.

होंडा एक्टिवा 110 काफी समय से बाजार में है और इसकी मौजूदा एक्टिव में टेलिस्कोपिक फोर्क्स, ड्रम ब्रेक, डिजिटल रीडआउट डिस्प्ले के साथ एनालॉग स्पीडोमीटर, एलईडी लाइटिंग और बहुत कुछ मिलता है. टीवीएस जुपिटर से तुलना करने पर, एक्टिवा में कागज़ पर सुविधाओं की कमी है.

Also Read:हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में अपडेटेड ग्लैमर लॉन्च किया ,जाने क्या नया अपडेट मिला है

TVS Jupiter 110 vs Honda Activa: इंजन

दोनों स्कूटर में 110cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो CVT गियरबॉक्स से जुड़ा है. इसका उद्देश्य बेहतरीन ईंधन दक्षता प्रदान करना है और दोनों स्कूटर ऐसा करते है. TVS Jupiter के इंजन में भी अपडेट किया गया है.

SpecificationsJupiter 110Activa 110
Displacement113cc109cc
Power7.9bhp7.7bhp
Torque9.8Nm8.9Nm
Fuel Capacity5.3 litres

 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें