2021 Apache RTR 200 4V: फेस्टिव सीजन में आयी TVS की नयी बाइक कैसी है?

2021 TVS Apache RTR 200 4V Launch Price Specs: TVS Motor Company ने अपनी बाइक Apache RTR 200 4V बाइक का नया एडिशन पेश किया है, जिसकी शो रूम कीमत 1.31 लाख रुपये है. इसमें अब राइडर को 3 राइडिंग मोड- स्पोर्ट, अर्बन और रेन भी मिलेंगे. नयी 2021 TVS Apache RTR 200 4V में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स हैं. नये मॉडल ने एडिशनल फीचर्स के साथ पिछले वर्जन को रिप्लेस किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2020 10:22 AM

2021 TVS Apache RTR 200 4V Launch Price Specs: TVS Motor Company ने अपनी बाइक Apache RTR 200 4V बाइक का नया एडिशन पेश किया है, जिसकी शो रूम कीमत 1.31 लाख रुपये है. इसमें अब राइडर को 3 राइडिंग मोड- स्पोर्ट, अर्बन और रेन भी मिलेंगे. नयी 2021 TVS Apache RTR 200 4V में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स हैं. नये मॉडल ने एडिशनल फीचर्स के साथ पिछले वर्जन को रिप्लेस किया है.

2021 Apache RTR 200 4V को तीन रंगों ग्लॉस ब्लैक, पर्ल व्हाइट और बिल्कुल नए मैट ब्लू में पेश किया गया है. मोड्स को राइड स्विच के जरिये बदला जा सकता है. बाइक में सेगमेंट फर्स्ट फीचर शोवा एडजस्टेबल फ्रंट सस्पेंशन का इस्तेमाल हुआ है. इसके अलावा 3 स्टेप एडजस्टमेंट के साथ एडजस्टेबल क्लच और ब्रेक ​लीवर फीचर भी हैं.

इंजन और पावर की बात

2021 Apache RTR 200 4V में 197.7cc, सिंगल सिलिंडर, ऑयल कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है. इंजन स्पोर्ट मोड में 20.5 hp पावर 17.25 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. अर्बन और रेन मोड्स में पावर और टॉर्क आउटपुट 17 hp और 16.5 Nm है. बाइक में स्लिपर क्लच के साथ 5 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है.

Also Read: Rs 10,999 में घर लाएं TVS का नया स्कूटर, यहां म‍िल रहा 4,500 रुपये का कैशबैक Offer

TVS Smart Xonnect रहेगा मौजूद

अपाचे के पुराने वेरिएंट की तरह Apache RTR 200 4V के नये वर्जन में भी TVS Smart Xonnect रहेगा, जिससे राइडर अपने स्मार्टफोन को ब्लूटूथ के जरिये बाइक से कनेक्ट कर सकता है. बाइक सिंगल और ड्युअल चैनल ABS वेरिएंट में उपलब्ध है. नई 2021 TVS Apache RTR 200 4V की बुकिंग और डिलीवरी लॉन्च के साथ ही शुरू हो गई है.

अपाचे सीरीज के 15 साल

टीवीएस मोटर कंपनी के मार्केटिंग हेड (प्रीमियम मोटरसाइकिल) मेघश्याम दिघोले ने कहा कि अपाचे सीरीज 2005 में पहली बार बाजार में आने के बाद से ग्राहकों को तकनीकी कौशल मुहैया कराने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है.

Also Read: Hero MotoCorp के बाइक और स्कूटर्स पर धमाकेदार ऑफर्स; सस्ता लोन, कम डाउन पेमेंट और कैशबैक

Next Article

Exit mobile version