TVS ने दिवाली से पहले पेश किया किंग ड्यूरामैक्स प्लस थ्री व्हीलर, जानें कितनी है कीमत
नए थ्री व्हीलर की लॉन्चिंग पर टीवीएस मोटर कंपनी के कॉमर्शियल मोबिलिटी के बिजनेस हेड रजत गुप्ता ने कहा कि टीवीएस मोटर इनोवेशन और कस्टमर ओरिएंटेड उत्पादों को पेश करने वाली देश की अग्रणी कंपनियों में से एक है. हम टीवीएस किंग ड्यूरामैक्स प्लस को पेश करने में बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं
TVS King Duramax Plus : भारत की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी ने बाजार में टीवीएस किंग ड्यूरामैक्स प्लस थ्री व्हीलर को लॉन्च किया है. यह थ्री व्हीलर सीएनजी और पेट्रोल वेरिएंट में उपलब्ध है. टीवीएस किंग प्लस थ्री व्हीलर ड्युअल रेटेड फ्रॉन्ट सस्पेंशन से फीचर्ड है और यह आरामदायक आसान सफर की गारंटी भी देता है. इसमें तीन सवारियों को आराम से बैठने के लिए बड़ा सा केबिन दिया गया है, जबकि इसमें ऑल गियर स्टार्ट सिस्टम सफर को आसान बनाता है. इसके सभी टायर ट्यूबलेस हैं, जिससे ड्राइवरों और यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाएं दोनों बढ़ जाती हैं.
हर रास्ते का हमसफर
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, टीवीएस किंग ड्यूरामैक्स प्लस का फ्रंट लुक बिल्कुल नया है. इसमें एडवांस्ड एलईडी हेडलैंप दिया गया है, जिससे यह और भी आकर्षक दिखाई देता है, इसके साथ ही कम लाइट होने पर भी सड़क साफ दिखाई देती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि टीवीएस किंग ड्यूरामैक्स प्लस को ‘हर रास्ते का हमसफर’ के रूप में पेश किया गया है. इसमें डुअल-रेटेड फ्रंट सस्पेंशन है, जो एक आसान और अधिक आरामदायक सवारी की गारंटी देता है.
टीवीएस किंग ड्यूरामैक्स प्लस का इंजन और कीमत
टीवीएस किंग ड्यूरामैक्स प्लस थ्री व्हीलर के इंजन की बात करें, तो यह 225 सीसी 4 स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर एसआई इंजन द्वारा पावर्ड है, जो पेट्रोल वेरिएंट में 4,750 आरपीएम पर 7.9 किलोवाट और सीएनजी वेरिएंट में 5,000 आरपीएम पर 6.7 किलोवाट का अधिकतम पावर जेनरेट करने में सक्षम है. वहीं, टीवीएस के इस नए थ्री व्हीलर की कीमत की बात करें, तो बेंगलुरु के एक्स-शोरूम में इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत करीब 2,35,552 रुपये है. वहीं, इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत 2,57,190 रुपये है.
क्या कहती है कंपनी
नए थ्री व्हीलर की लॉन्चिंग पर टीवीएस मोटर कंपनी के कॉमर्शियल मोबिलिटी के बिजनेस हेड रजत गुप्ता ने कहा कि टीवीएस मोटर इनोवेशन और कस्टमर ओरिएंटेड उत्पादों को पेश करने वाली देश की अग्रणी कंपनियों में से एक है. उन्होंने कहा कि हम टीवीएस किंग ड्यूरामैक्स प्लस को पेश करने में बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं, जो ग्राहकों को लगातार आकर्षित करने वाले उत्पाद प्रदान करने वाली हमारी प्रतिबद्धता का एक सच्चा प्रमाण है. इस अतिरिक्त के साथ, हम डिलाइन, परफॉर्मेंस और सेफ्टी में मानक स्थापित करने के लिए आश्वस्त हैं.
Also Read: गरीबों की किस्मत चमकाने आ गई Maruti, सिर्फ 5 लाख में दे रही ये कार, 30000 रुपये की छूट
टीवीएस थ्री व्हीलर्स की कीमतें
टीवीएस मोटर कंपनी भारत में दोपहिया वाहन बनाने के अलावा थ्री व्हीलर्स बनाती और बेचती है. उसके थ्री व्हीलर्स की कीमत 1.20 लाख रुपये से शुरू होती है, जो किंग डीलक्स के लाइनअप में सबसे किफायती ऑटो के तौर पर उपलब्ध है. टीवीएस का किंग कार्गो सबसे महंगा ऑटो है, जिसकी कीमत करीब 2.50 लाख रुपये है. ये ऑटो रिक्शा और 3 व्हीलर में उपलब्ध है. किंग डीलक्स, किंग दुरामैक्स और किंग कार्गो समेत ये काफी पॉपुलर मॉडल्स में से एक है. ये अपने सेगमेंट में सबसे फीचर लोडेड और पावरफुल परफॉर्मेंस देने वाला प्रोडक्ट भी है.
Also Read: रतन टाटा ने गरीबों को दिया दिवाली गिफ्ट, अब हर कोई खरीद सकेगा Electric Car, जानें कौन सी है गाड़ी