19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

New Tech: अब मोबाइल से खरीदें मोटरसाइकिल, इस कंपनी ने की खास व्यवस्था

Mobile App, TVS Motor: टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने अपने ग्राहकों के लिए एक ऐप पेश किया है, जो उन्हें घर से ही ऑनलाइन किसी भी मॉडल के बारे में जानकारी लेने और खरीदने में सक्षम बनाता है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि TVS ऑगमेंटेड रियलिटी इंटरएक्टिव व्हीकल एक्सपीरियंस (ARIVE) ऐप के जरिए ग्राहक उत्पाद की विशेषताओं का अनुभव कर सकेंगे.

Mobile App, TVS Motor: टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने अपने ग्राहकों के लिए एक ऐप पेश किया है, जो उन्हें घर से ही ऑनलाइन किसी भी मॉडल के बारे में जानकारी लेने और खरीदने में सक्षम बनाता है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि TVS ऑगमेंटेड रियलिटी इंटरएक्टिव व्हीकल एक्सपीरियंस (ARIVE) ऐप के जरिए ग्राहक उत्पाद की विशेषताओं का अनुभव कर सकेंगे.

टीवीएस मोटर कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपने ग्राहकों के लिए एक ऐप पेश किया है, जो उन्हें घर से ही ऑनलाइन किसी भी मॉडल के बारे में जानकारी लेने और खरीदने में सक्षम बनाता है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि टीवीएस ऑगमेंटेड रियलिटी इंटरएक्टिव व्हीकल एक्सपीरियंस (एआरआईवीई) ऐप (TVS Augmented Reality Interactive Vehicle Experience (A.R.I.V.E) app) के जरिये ग्राहक उत्पाद की विशेषताओं का अनुभव कर सकेंगे.

यह ऐप शुरुआत में कंपनी के प्रमुख मॉडल टीवीएस अपाचे आरआर 310 (TVS Apache RR 310) और टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी (TVS Apache RTR 200 4V) की जानकारी देगा और बाद में टीवीएस के सभी उत्पादों के इसमें जोड़ा जाएगा.

Also Read: Honda Activa ने भारत में पूरे किये 20 साल, लॉन्च किया Activa 6G का स्पेशल एडिशन

आपको बता दें कि 2020 की शुरुआत में TVS Motor कंपनी ने अपनी अपाचे आरआर 310 (Apache RR 310) मोटरसाइकिल का BS-VI इंजन वाला वेरिएंट पेश किया था. इसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 2.4 लाख रुपये है. Apache RR 310 मोटरसाइकिल में थ्रॉटल-बाय-वायर जैसी नयी तकनीक है, जो पारंपरिक केबल के स्थान पर इलेक्ट्रॉनिक रूप से थ्रॉटल ग्रिप को गाड़ी के बॉडी से जोड़ती है.

TVS मोटर की कम्यूटर मोटरसाइकिल टीवीएस रेडियॉन (TVS Radeon) ने लॉन्च के मात्र 7 महीनों में एक लाख युनिट की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया था. टीवीएस रेडियॉन 10 लीटर के टैंक के साथ आती है और अच्छी ईंधन दक्षता प्रदान करती है. 5 साल की वारंटी के साथ यह व्हाइट, बेज, पर्पल और ब्लैक रंगों में उपलब्ध है.

Also Read: Cheapest Bikes in India: देश की सबसे सस्ती बाइक्स, Hero से लेकर Honda तक, जानें सारे डीटेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें